इनामी कोरोना पॉजिटिव गिरफ्तार, आईसोलेशन वार्ड से हुआ था फरार

कोरोना पॉजिटिव पाए गए पत्थरबाज का आईसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा था, जहां से वह फरार हो गया था

0

मध्य प्रदेश के जबलपुर से फरार हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीज, जिसने इंदौर में सरकारी अमले पर पथराव किया था, अब गिरफ्तार हो गया है। उस पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। 

पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने सोमवार को बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए पत्थरबाज का चिकित्सा महाविद्यालय के आईसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा था, जहां से वह रविवार को फरार हो गया था। लापरवाही बरतने पर चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। वहीं आरोपी की तलाश के लिए पुलिस को अलर्ट किया गया था। आरोपी देर रात को नरसिंहपुर जिले में पकड़ा गया।

लॉकडाउन की वजह से दूर तक नहीं भाग पाया था आरोपी-

police checking lockdown

मालूम हो कि इंदौर में पिछले दिनों सरकारी अमले पर स्थानीय लोगों द्वारा पत्थरबाजी की गई थी। इस मामले में चार आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई थी। उन्हीं में से एक आरोपी को जबलपुर भेजा गया था। उसका कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव आया था और उसे जबलपुर के चिकित्सा महाविद्यालय के आईसोलेशन वार्ड में रखा गया था।

पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया है कि एनएसए के आरोपी के भागने में चार पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई थी और उन्हें निलंबित किया जा चुका है। वहीं आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। लॉकडाउन की वजह से आरोपी ज्यादा दूर तक भागने में सफल नहीं हो पाया। वहीं पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया था और हर आने जाने वाले पर नजर रखी जा रही थी।

यह भी पढ़ें: वाराणसी: जमाती को डीएम ने दिखाया जेल का रास्ता

यह भी पढ़ें: दरवाजा तोड़कर भागा कोरोना पॉजिटिव जमाती, मचा हड़कंप

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More