आजम खान पर अभी और कसेगा कानून का शिकंजा?

बुधवार को परिवार समेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया

0

सुना जा रहा है कि सपा सांसद आजम खान अभी और मुकदमे दाखिल होंगे।

बुधवार को परिवार समेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया

रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने बुधवार को परिवार समेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। आजम पर कानून का शिकंजा अभी और कस सकता है क्योंकि एसआईटी ने जल निगम भर्ती घोटाले में उनके खिलाफ चार्जशीट दायर करने की अनुमति मांगी है।

तीखी जुबान वाले हैं आजम

तीखी जुबान से विपक्षियों को निशाने पर लेने वाले ‘विवाद-ए-आजम’ पर कानून का शिकंजा और मजबूती से कस सकता है। हाल ही में एसआईटी ने जल निगम भर्ती घोटाले में तत्कालीन मंत्री आजम खान और उनके ओएसडी रहे आफाक के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने की अनुमति मांगी है। इस मामले में मार्च के पहले सप्ताह में कार्रवाई हो सकती है।

1300 भर्तियों में गड़बड़ियों की जांच

एसपी सरकार के कार्यकाल में जल निगम में हुईं करीब 1300 भर्तियों में गड़बड़ियों की जांच एसआईटी ने सितंबर, 2017 में शुरू की थी। एसआईटी ने 25 अप्रैल, 2018 को इस मामले में आजम, आफाक, रिटायर्ड आईएएस एसपी सिंह, जल निगम के पूर्व एमडी पीके आसूदानी, चीफ इंजिनियर अनिल कुमार खरे और परीक्षा एजेंसी अप्टेक के खिलाफ आईपीसी की धारा-420, 409, 120बी, 201 व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की थी।

आरोप पत्र दाखिल करने की मंजूरी मांगी

हाल ही में एसआईटी ने फरेंसिक रिपोर्ट और अन्य साक्ष्य मिलने के बाद आजम और अन्य आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने की मंजूरी मांगी है। माना जा रहा है कि सरकार मार्च के पहले सप्ताह में अनुमति दे सकती है। पड़ताल में खुलासा हुआ है कि आजम खान ने अधिकारियों के साथ मिलकर चहेतों का चयन करवाया। परीक्षा एजेंसी के कब्जे से ली गई हार्ड डिस्क व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की फरेंसिक जांच में खुलासा हुआ है कि जिन अभ्यर्थियों का चयन किया जाना था उनके नंबर सॉफ्टवेयर से छेड़छाड़ करके दोगुने किए गए।

कई और मामलों में हो रही जांच

एसआईटी सांसद आजम के खिलाफ दो अन्य मामलों को लेकर भी जांच कर रही है। इसमें एक मामला शत्रु संपत्तियों पर आजम खान द्वारा अवैध कब्जा किए जाने से जुड़ा है, तो दूसरा मामला जौहर विश्वविद्यालय के निर्माण में हुई गड़बड़ियों का है। इसके अलावा इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय भी आजम, उनकी पत्नी और बेटे खिलाफ जांच कर रहा है। ईडी ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज किया है। आजम की गिरफ्तारी, जल निगम भर्ती घोटाले में चार्जशीट दाखिल होने की तैयारी को देखते हुए ईडी ने भी उन पर शिकंजा कसना तेज कर दिया है। आरोप है कि जौहर यूनिवर्सिटी की आड़ में आजम ने विदेश में निवेश किया और करवाया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More