फिर होने वाली है बारिश, बदला मौसम का मिजाज
11 मार्च से लेकर 14 मार्च तक बारिश
नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में मौसम ( WEATHER ) का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. आने वालों दिनों में पहाड़ी इलाकों में होने वाली बर्फ़बारी ( SNOWFALL ) से बारिश हो सकती है. IMD के मुताबिक आने वाले हफ्ते में 11 मार्च से लेकर 14 मार्च तक बारिश ( RAIN ) हो सकती है. जबकि हिमांचल प्रदेश, जम्मू- कश्मीर और उत्तराखंड में बारिश के साथ बर्फ़बारी भी हो सकती है.
आगामी 24 घंटे मौसम का मिजाज-
IMD के मुताबिक, आगामी 24 घंटे में देश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है जिसमें जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगितबाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड शामिल है जबकि पंजाब, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, केरल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर भी हल्की बारिश होने की उम्मीद है.
7 मार्च दिल्ली रही सबसे ठंड-
IMD के अनुसार, अब तक के मौसम के अनुसार 7 मार्च की सुबह सबसे ठंड रही. बताया जा रहा है कि बारिश के बाद मौसम में आए गिरावट दर्ज की गयी है. राजधानी में सामान्य से तापमान 5 डिग्री कम दर्ज किया गया.
अगले हफ्ते सक्रीय हो सकता है विक्षोभ-
मौसम विभाग ने बताया कि देश के कई हिस्सों में एक बार फिर पच्छिमी विक्षोभ सक्रीय हो सकता है.जिसके चलते कई हिस्सों में बारिश और तेज हवाएं फिर लोगों को परेशान कर सकती है. विभाग के मुताबिक, विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है.
काशी में पीएम मोदी का बड़ा रोड शो, 28 KM तक पुष्पवर्षा, 38 स्वागत प्वाइंट
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट-
विभाग के मुताबिक, 13 और 14 मार्च को मौसम फिर करवट बदलने वाला है. हिमालयी राज्यों में एक बार फिर बारिश हो सकती है. इसी बीच मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, पंजाब में 12 और 13 मार्च को छिटपुट बारिश होने की आशंका है. IMD ने 7 और 9 मार्च को ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट बारिश की भविष्यवाणी की है.
मार्च के पहले सप्ताह में हुई थी बारिश-
गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में मार्च के पहले हफ्ते में बारिश और तेज हवाओं का कहर देखने को मिला था. इस दौरान बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि भी देखने को मिला. जिसके चलते कई जगह फसलों को काफी नुकसान हुआ.