रफाह शहर पर इजरायल की बड़ी कार्रवाई, रॉकेट हमले में 40 फिलिस्तानी नागरिकों की मौत

0

गाजा पट्टी के सबसे दक्षिणी शहर रफाह में इजरायल ने जबरदस्त बमबारी की है, जिसमें कम से कम 40 लोग मारे गए और कई घायल हैं. ये दावा फिलिस्तीनी मीडिया की ओर से किया गया है. रफाह में हजारों फिलिस्तीनी शरणार्थी टेंट में संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी के गोदामों के पास रह रहे हैं, जहां इजरायली सेना ने लगभग आठ रॉकेट दागे.

हमले के वीडियो वायरल

सिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार यह विस्थापित परिवारों की घनी आबादी वाले इलाके पर एक अभूतपूर्व इजरायली हवाई हमला था, जिसमें प्लास्टिक और टिन से बने तंबू और साथ ही नागरिक वाहन भी नष्ट हो गए. इजरायल की ओर से किए गए इस हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं. जिसमें क्षेत्र में आग की लपटें तेजी से उठ रही हैं और आग ने तंबुओं को अपनी चपेट में ले लिया.

आईडीएफ ने जारी किया बयान

रविवार रात जारी एक बयान में, हमास ने बमबारी की निंदा करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के फैसले की पूर्ण अवज्ञा और अवहेलना बताया. आईसीजे ने इजरायल से रफाह में आक्रमण रोकने की मांग की थी. इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने एक बयान में कहा कि “आईडीएफ विमान ने रफाह में हमास परिसर पर हमला किया, जहां हमास आतंकवादी थे”.

यह भी पढ़ें- जाने क्यों राष्ट्रपति रईसी को कहा जाता था ‘तेहरान का कसाई’

इससे पहले 7 मई को, इजरायली सेना ने घोषणा की थी कि उसने मिस्र की सीमा पर गाजा पट्टी के दक्षिण में रफाह के पूर्वी क्षेत्र में स्थित क्रॉसिंग के फिलिस्तीनी हिस्से पर नियंत्रण कर लिया है, जिसके चलते गाजा में प्रवेश करने वाली सहायता रोक दी गई है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More