”भाजपा 400 नहीं 500 पार करेगी”- उमा भारती

0

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में फिर से भारी जीत का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी इस बार 400 पार का नारा दे रही है, वही एमपी की पूर्व सीएम और बीजेपी नेता उमा भारती ने इससे भी आगे का दावा करते हुए कहा है कि, ”इंडिया गठबंधन ने उन मुद्दों को उठाया ही नहीं है, जिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खड़े हैं. ये मोदी विरोधी एकता है, मोदी विचार विरोधी एकता नहीं है. मुझे लगता है कि इस चुनाव में विपक्ष का सुपड़ा पूरी तरह से साफ हो जाएगा. पीएम मोदी की सरकार 400 नहीं 500 पार होगी.”

यह दावा उमा भारती ने बीते रविवार को ग्वालियर में किया है. वे यहां पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया की दिवंगत मां माधवी राजे सिंधिया के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए जयविलास पैलेस पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि, ”मैं पूरी तरह से इस घड़ी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ हूं. यह वादा करती हूं कि पूरे जीवन भर उनको माता-पिता की कमी खलने नहीं दूंगी. मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया में बड़ा भविष्य देखती हूं.”

उमा भारती ने कांग्रेस पर साधा निशाना

इससे पहले भी उमा भारती ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि, ”कांग्रेस ने पूर्व में ऐसी-ऐसी गलतियां और करतूतें की हैं कि अब वह इस लायक भी नहीं बची है कि उसके बारे में कुछ कहा जाए. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में देश को गर्त में ले जाने का काम किया है. देश में इमरजेंसी कांग्रेस ने लगाई, कुर्सी हासिल करने के लिए देश का बंटवारा किया. देश में सिख दंगे करवाए. यह सब कांग्रेस की करतूतें हैं.”

Also read: बंगाल पहुंचा ”रेमल” तूफान, बिहार समेत इन राज्यों में दिखेगा असर 

इसके आगे भारती ने कहा है कि, ”देश की जनता कांग्रेस के बारे में सब जानती है. इसके अलावा उमा भारती ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि सोनिया अभी भी अपने आप को रानी और राहुल शहजादे समझते हैं. उमा भारती ने कहा था कि देश आजाद हो गया, लेकिन सोनिया गांधी और राहुल गांधी अभी भी अपने आप को रानी और शहजादे समझते हैं.”

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More