क्या अफवाहों की वजह से करीना का करियर खतरे में?

0

करीना कपूर खान इन दिनों सुर्खियीं में बनी हुई है. रामायण में सीता का रोल करने पर जब उन्होंने 12 करोड़ की फीस मांगी तब मामला बिगड़ गया. 72 सुपरहिट फिल्मों की अभिनेत्री करीना की इस फीस को लेकर लोगो पूरी तरीकें से उनपे भड़क चुके है.

इसे भी पढ़िये –“गधा” (Donkey) है पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था का सहारा!

करीना कपूर खान के खिलाफ्ज ट्विटर पे भड़के लोग

एक अफवाह के मुताबिक अभिनेत्री करीना कपूर खान को माता सीता के रोल के लिए चयनित किया गया है. लेकीन जैसे ही इसमें बात उठी की अभिनेत्री ने 12 करोड़ की फीस मांगी है वैसे ही लोगों का गुस्सा इन्टरनेट के माध्यम से उमड़ पड़ा.  हाल तो ऐसा रहा कि नेतिज़ेंस ने ट्विटर पर करीना के खिलाफ #Boycottkareenakapoorkhan हैशटैग भी चला दिया. ट्विटर पर भड़के लोगों ने बेबो को ये रोल करने से साफ़ मना कर दिया है. लोगों की कहना है कि करीना सीता का किरदार निभाने के लायक नहीं हैं. तो कोई कह रहा है कि वह तैमूर की मां हैं, इसलिए रोल प्ले नहीं कर सकती… तो कोई कह रहा है कि इस रोल के लिए सिर्फ हिन्दू एक्ट्रेस को ही लिया जाना चाहिए.

https://twitter.com/OfficiaIBakshi/status/1403603618217877506

राइटर ने बताई असलियत

हिन्दू पौराणिक महागाथा ‘रामायण’ को फ़िल्म के रूप में लाने वाले राइटर ने उन बातों को सिरे से खारिज किया. उनका कहना ये है कि अभी तक करीना को ये फिल्म ऑफर ही नहीं की गई है. हालांकि इस खबर के बाद भी ट्रोल्स का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है.

72 सुपरहिट फिल्में कर चूँकि है करीना

करीना के बॉलीवुड में फिल्मों की अगर बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 72 से ज्यादा हिंदी फिल्में की है. सारी ही सुपरहिट फिल्में उन्होंने की.  बॉडीगार्ड से लेकर हीरोइन तक. उनके टैलेंट की वजह से उन्होंने ने अपने आप को हर किरदार ने ढाला है. वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान जल्द ही आमिर खान के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म सुपरहिट फिल्म ‘द फॉरेस्ट गंप’ की हिन्दी रीमेक है, जिसमें करीना कपूर खान का भी अहम रोल है. इसके अलावा करीना कपूर के पास दो फिल्में हैं. ‘वीरे दी वेडिंग 2’ और हंसल मेहता की एक फिल्म में काम कर रहीं हैं.

यह भी पढ़ें : Privilege Visa: प्रिविलेज वीजा क्यों हुआ खास, इसकी क्यों जरूरत पड़ती है?

[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More