ईरान ने पाकिस्तान पर किया हवाई हमला, आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना

0

भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में एक और एयर स्ट्राइक हो गयी है. इस बार ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकी ठिकानों पर बड़ा हमला किया है. इस हमले से क्षेत्र में और भी ज्यादा तनाव बढ़ गया है. यह हमला इसलिये भी अहम हो जाता है क्योंकि शिया बाहुल्य ईरान द्वारा यह हमला सुन्नी आतंकी समूह जैश अल-अदल को निशाने पर लेकर किया गया है. हालांकि इस हमले में दो बच्चों की मौत हो गई, वहीं तीन अन्य घायल हुए हैं. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की ओर से इसे संप्रभुता का अकारण उल्लंघन बताया गया है.

Also Read : Fifa The Best Awards 2023: रिकार्ड तीसरी बार लियोनल मेस्सी बने फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

ईरान में आतंकी हमले कराता आ रहा है जैश अल-अदल

आतंकवादी संगठन जैश अल-अदल ने बयान देकर हमले की जानकारी दी. उसने कहा कि ईरान ने बलूचिस्तान में उसके लड़ाकों के घरों को निशाना बनाया है. इसके चलते उसके एक लड़ाके के दो बच्चों की मौत हो गई और तीन लड़कियां घायल हो गईं हैं.

 

गौरतलब है कि इस आतंकवादी संगठन द्वारा ईरान में लगातार आतंकी हमले किए जाते रहे हैं. इसके चलते ईरान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है. खुफिया सूचना के आधार पर ईरान ने मंगलवार रात पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की. इस सर्जिकल स्ट्राइक में जैश अल-अदल के कई आतंकवादी मारे गए. माना जा रहा है कि ईरान आने वाले दिनों में भी ऐसी सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है. इन हमलों से पाकिस्तान और ईरान के बीच अब तनाव और गहरा सकता है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान ने कहा कि मिसाइल हमलों में दो बच्चे मारे गए. उसने चेतावनी दी कि इस घटना के बाद जो भी गंभीर परिणाम होगा उसके लिये ईरान ही जिम्मेदार होगा. यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है. मंत्रालय ने ईरान के हवाई हमले को पाकिस्तानी इलाके के अंदर अपने एयरस्पेस का उल्लंघन बताया. मिनिस्ट्री ने कहा कि यह और भी चिंताजनक है कि पाकिस्तान और ईरान के बीच संचार के कई माध्यम मौजूद होने के बावजूद यह अवैध काम हुआ है.

विश्व के सामने एक बार फिर झेलनी पड़ी बेइज्जती

पाकिस्तान के लिये फजीहत तब और बढ़ गयी जब यह बात सामने आई कि स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच के दौरान दोनों देशों की बैठक चल रही थी. ईरानी विदेशमंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन और पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर के बीच आयोजित बैठक के समय ही ईरान ने पाकिस्तान में हमले को अंजाम दिया.

ईरान ने इराक में भी किये हमले

साल की शुरुआत में दिवंगत ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की बरसी पर केरमान में आयोजित कार्यक्रम में आत्मघाती हमले में 84 लोग मारे गए थे और 284 लोग घायल हुए थे. इसके बाद से ही ईरान द्वारा काफी आक्रमक फैसले लिये जा रहे हैं. पाकिस्तान में हमले से पहले ईरान ने सोमवार रात को उत्तरी इराक के इरबिल शहर स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के मुख्यालय पर मिसाइलों से हमला किया. इसमें चार नागरिकों की मौत हो गई और छह लोग घायल हुए हैं. इसके साथ ही ईरान ने उत्तरी सीरिया में आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर भी हमले किए. इस्लामिक स्टेट ने ही ईरान में हुए हमलों की जिम्मेदारी ली थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More