दिल में देश भक्ति का जज्बा और समाज की सुरक्षा की शपथ लेकर खाकी वर्दी पहनने वाले पुलिस अफसरों के बारे में हम आपको बताते आ रहे हैं। आज हम ऐसे ही एक और पुलिस अफसर के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं, जो अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं, जिन्हें पुलिस डिपार्टमेंट के अफसर-कर्मचारी अपना आईकॉन मानते हैं।
इतना ही नहीं, जिनकी युवाओं के बीच काफी लोकप्रियता है। और तो और उनकी स्मार्टनेस की वजह से लड़कियां भी उन पर जान छिड़कती हैं और उनसे मिलने के लिए आत्महत्या की धमकी तक देने लगती हैं।
https://www.instagram.com/p/BmlX46NjR0Z/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/Bp4qCwOhAdx/?utm_source=ig_web_copy_link
ग्वालियर का DIG बनाए गए IPS सचिन अतुलकर
हम बात कर रहे हैं IPS अधिकारी सचिन अतुलकर के बारे में…, जिन्हें हाल ही में एक बार फिर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें ग्वालियर का DIG बनाया गया है।
https://www.instagram.com/p/B05_9KolEfC/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दें कि इससे पहले वो एसएएफ की 7वीं बटालियन में पदस्थ थे। वह एसपी उज्जैन के पद पर रहकर भी सेवाएं दे चुके हैं।
https://www.instagram.com/p/Bgu1NJjgSuB/?utm_source=ig_web_copy_link
पुलिस डिपार्टमेंट के कई अफसरों-कर्मचारियों के आइकॉन
सचिन अतुलकर 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जो फिटनेस के मामले में पुलिस डिपार्टमेंट के कई अफसरों और कर्मचारियों के आइकॉन हैं। महज 22 साल की उम्र में सचिन अतुलकर आईपीएस बनने वाले ऐसे अफसर हैं, जिन्होंने अपनी ज्वाइनिंग के बाद से ही युवाओं के बीच काफी लोकप्रियता हासिल कर ली थी।
https://www.instagram.com/p/BmVn-AID0Zv/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/BfF2Dhag6if/?utm_source=ig_web_copy_link
फिल्मी स्टार की तरह नजर आता है उनका अंदाज
सचिन अतुलकर अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं, यही वजह है कि उनका अंदाज किसी फिल्मी स्टार की तरह नजर आता है। सचिन अतुलकर अपनी फिटनेस को बहुत अधिक महत्व देते हैं। खबरों के मुताबिक, सचिन खुद को फिट रखने के लिए योग और जिम दोनों का सहारा लेते हैं। हर दिन लगभग दो घंटे एक्सरसाइज करते हैं। इन दो घंटों में वे जिम में एक्सरसाइज करने के साथ-साथ योग भी करते हैं।
https://www.instagram.com/p/BgjFNc9A_hp/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/Bie9-g0AXi2/?utm_source=ig_web_copy_link
कोई सिंघम तो कोई पुकारता है सिंबा
सचिन अतुलकर जहां भी जाते हैं, वहां उनके साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ सी लग जाती है। बता दें कि फरवरी के माह में पड़ने वाले ‘वैलेंटाइन डे’ के आते ही इस आईपीएस ऑफिसर के सोशल मीडिया अकाउंट पर लड़कियों के मैसेज की भरमार हो जाती। कोई इन्हें सिंघम तो कोई सिंबा के नाम से पुकारता है। इंस्टाग्राम पर ये जैसे ही कोई फोटो पोस्ट करते, उस पर कमेंट के जरिए शादी के प्रस्ताव तक आने लगते। साल 2018 में पजांब से एक लड़की उनसे मिलने के लिए मध्य प्रदेश (एमपी) आई थी। जब उसको आईपीएस से मिलने नहीं दिया गया तो वह आत्महत्या करने की धमकी भी देने लगी थी।
https://www.instagram.com/p/BfqoV93g1eS/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/BRvOKuOA5xB/?utm_source=ig_web_copy_link
सचिन अतुलकर शिवभक्त माने जाते हैं। 2018 में आयोजित IPS मीट के दौरान सचिन अतुलकर बाहुबली बनकर सामने आए थे। उन्होंने बाहुबली स्टाइल में शिवलिंग भी उठाया था।
https://www.instagram.com/p/CB-BV0aF7v6/?utm_source=ig_web_copy_link
8 अगस्त 1984 को भागलपुर में हुआ जन्म
सचिन अतुलकर का 8 अगस्त 1984 को भागलपुर में जन्म हुआ था। सचिन अपनी फिटनेस को लेकर यूथ आइकॉन बने हुए हैं। उनके पिता भारतीय वन सेवा से रिटायर्ड हैं। वहीं भाई आर्मी में है।
https://www.instagram.com/p/CAg5e18lEyd/?utm_source=ig_web_copy_link
सिविल सेवा परीक्षा 2006 में प्राप्त की थी 258 रैंक
सचिन अतुलकर ने ग्रेजुएशन में बी. कॉम किया हुआ है। इसके बाद वो यूपीएससी की तैयारी करने में जुट गए। उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा 2006 में 258 रैंक प्राप्त की थी।
https://www.instagram.com/p/CEMY-bClt34/?utm_source=ig_web_copy_link
राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं क्रिकेट
सचिन राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्हें 2010 में घुड़सवारी के राष्ट्रीय स्तर पर शो-जंपिंग में गोल्ड मेडल मिला था।
https://www.instagram.com/p/CDyn4_JFQD5/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B31cw66lrJK/?utm_source=ig_web_copy_link
यह भी पढ़ें: एक सिपाही पर 2100 लोगों की सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी, दिन-रात करते हैं मेहनत
यह भी पढ़ें: UP: झांसा देकर सिपाही ने युवती का किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर दी वायरल करने की धमकी
यह भी पढ़ें: थाने में ही सुरक्षित नहीं महिला सिपाही! SHO पर छेड़छाड़ का आरोप, बोली-कभी छूते हैं गाल तो कभी…