आईपीएस ऋषि कुमार शुक्ला बने CBI चीफ
पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली हाई पावर्ड कमिटी ने आईपीएस अफसर ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का नया चीफ बनाया गया है।
10 जनवरी को आलोक वर्मा को डायरेक्टर पद से हटाने के बाद केंद्र सरकार ने एम. नागेश्वर राव को अंतरिम डायरेक्टर नियुक्त किया था।
Also Read : देश की सुरक्षा माया-अखिलेश नहीं सिर्फ ‘मोदी’ कर सकते हैं : शाह
आपको बता दें कि सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति में देरी पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा नाखुशी जाहिर करने के एक दिन बाद ही हाई पावर्ड कमिटी ने नए डायरेक्टर के नाम को मंजूरी दे दी।
बता दें कि सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति करने वाली हाई पावर्ड कमिटी में प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया शामिल होते हैं।
ऋषि कुमार शुक्ला1984 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं और वह मध्य प्रदेश के डीजीपी रह चुके हैं। उन्हें 2 साल के लिए सीबीआई चीफ नियुक्त किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)