अब IPL में नहीं होगी ओपनिंग सेरेमनी, BCCI ने बताया पैसे की बर्बादी

इंडियन प्रीमियम लीग (आईपीएल) में अब ओपनिंग सेरेमनी की परंपरा को खत्म कर दिया गया है। आईपीएल के खर्चे को कम करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह फैसला लिया है।

होती है पैसों की बर्बादी-

बीसीसीआई के एक अधिकारी के मुताबिक ओपनिंग सेरेमनी में पैसे की बहुत बर्बादी होती थी।

दर्शक भी इसमें कोई खास दिलचस्पी नहीं लेते थे।

बता दें कि यह फैसला आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग के दौरान लिया गया।

वहीं एक और बड़े फैसला लिया गया।

फैसले में यह तय हुआ कि मैच में नो बॉल देखने के लिए चौथे अंपायर की तैनाती की जाएगी।

करोड़ों का होता था बजट-

पिछले कुछ वर्षों से आईपीएल में पिट बुल, अकॉन और केटी पैरी जैसे अंतर्राष्ट्रीय पॉप स्टार्स ने आतिशबाजी और लेजर शो के बीच ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म किया है।

इस टी-20 लीग की ओपनिंग सेरेमनी बॉलीवुड स्टार्स से सजी रहती थी।

हालांकि 2019 पुलवामा हमले के शहीदों की याद में आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी का अयोजन ​नहीं किया गया था।

इससे पहले 2018 में सीओए ने आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी के 50 करोड़ के बजट को घटाकर 30 करोड़ कर दिया था।

यह भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेटर संजू ने अपनी कॉलेज फ्रेंड से रचाई शादी

यह भी पढ़ें: जब पूछा ‘एक शब्द में बताएं सचिन आपके लिए क्या हैं?’, आये ऐसे-ऐसे जवाब!

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)