IPL Auction 2025: आज सजेगी IPL नीलामी खिलाड़ियों की मंडी, 13 साल के इस किशोर पर होगी विशेष नजर..
IPL Auction 2025: IPL 2025 के पहले सीजन की नीलामी के लिए आज मंच सज गया है .इसका आयोजन आज से दो दिवसीय सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को किया जा रहा है. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में कुल 577 खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं. यह नीलामी दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगी, जो पहले 3:00 बजे तय की गई थी. इस बदलाव के साथ मेगा ऑक्शन दोनों ही दिनों में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होकर रात 10:30 बजे तक चलेगी.
इतने खिलाड़ियों पर लगेगी बोली…
बता दें कि, आज IPL बीसीसीआई (BCCI) ने मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1574 खिलाड़ियों में से 574 खिलाड़ियों को अंतिम सूची में शामिल किया है. इस सूची में 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनमें तीन एसोसिएट नेशन के खिलाड़ी भी शामिल हैं. इसके अलावा अनकैप्ड खिलाड़ियों (जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है) की सूची में 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.
भरने हैं 204 स्लॉट…
इस बार ऑक्शन में 204 स्लॉट भरने हैं, जिसमें से 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं. इसका मतलब है कि कुछ विदेशी खिलाड़ियों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी, और ये स्लॉट निश्चित रूप से भरे जाएंगे. इस बार का सबसे ऊंचा बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा गया है, और 81 खिलाड़ियों को इस बेस प्राइस में रखा गया है.
दिग्गजों पर ऑक्शन में नजर
13 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, केएल राहुल और मोहम्मद शमी जैसे शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों पर बोली लगाने की होड़ मचने की उम्मीद है. अंतरराष्ट्रीय सितारों में जोस बटलर, डेविड मिलर, लियाम लिविंगस्टोन और कगिसो रबाडा पर नजरें रहेंगी. पिछले साल कोलकाता नाइटराइडर्स द्वारा 24.75 करोड़ रुपये में खरीदे गए ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क का नाम भी ऑक्शन में सुनाई देगा.
ALSO READ : Sambhal Jama Masjid: मस्जिद में सर्वे की दौरान बवाल, पथराव में DSP घायल…
प्रत्येक टीम में कितने खिलाड़ी हो सकते हैं?
मेगा नीलामी की समाप्ति के बाद प्रत्येक टीम में न्यूनतम 18 खिलाड़ी होने अनिवार्य हैं. वहीं किसी टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी ही हो सकते हैं. साथ ही एक टीम ज्यादा से ज्यादा 8 विदेशी खिलाड़ी को ही रख सकती है.