IPL 2024: शुभमन को मिली गुजरात की कमान, हार्दिक की लेंगे जगह
हार्दिक को इस बार मुंबई ने 15 करोड़ रुपयों में खरीदा है
IPL 2024: हाल ही में संपन्न हुए ICC विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टीम के सैमी बल्लेबाज शुभमन गिल को IPL 2024 में गुजरात टाइटंस में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. गुजरात टाइटंस ने आगामी सीजन के लिए गिल को टीम का कप्तान नियुक्त किया है. आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस से हार्दिक पंड्या के जाने के बाद शुभमन गिल ही कॅप्टेन्सी की रेस में सबसे आगे चल रहे थे. ताजा जानकारी के मुताबिक गुजरात फ्रेंचाइजी की और से इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है कि शुभमन आगामी सीजन के लिए गुजरात टाइटंस के कप्तान होंगे.
जिम्मेदारी मिलने पर खुश हुए गिल…
भारतीय टीमके युवा सलामी बल्लेबाज ने कहा कि मैं टीम के फैसले का स्वागत करता हूं. वहीं कप्तानी को लेकर कहा कि,- मैं बहुत खुश हूँ और गर्व महसूस कर रहा हूं. मैं खुद पर विश्वास जताने के लिए फ्रेंचाइजी का स्वागत करता हूं. मेरे दोनों सीजन बेहद खास रहे हैं और मैं टीम को लीड करने के लिए उत्साहित हूं.
हार्दिक पंड्या ने की घर वापसी…
गौरतलब है कि रविवार को ही हार्दिक पंड्या गुजरात का साथ छोड़ एक बार फिर अपने पुराने घर यानि मुंबई इंडियंस में वापसी की है. हार्दिक को इस बार मुंबई ने 15 करोड़ रुपयों में खरीदा है. इतना ही नहीं हार्दिक ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत भी इसी टीम से की थी. वही, 2021 में बनी गुजरात के साथ जुड़े और टीम को एक बार चैंपियन का ख़िताब भी दिलाया .
विक्रम सोलंकी ने की गिल की तारीफ…
टीम के डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने कहा कि- गिल में काफी दिनों से ग्रोथ दिखाई है. हमने उसमे केवल एक बल्लेबाज के तौर पर नहीं बल्कि एक लीडर के तौर पर भी तैयार होते देखा है. उनका दो सीजन में काफी बेहतर प्रदर्शन देखना को मिला है.
एमपी के बाद पेशाब कांड से शर्मसार हुई यूपी …
आईपीएल 2023 में किया था कमाल
शुभमन गिल आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और उन्होंने ऑरेन्ज कैप जीता था. गिल ने 17 मैचों में 59.33 की औसत से 890 रन बनाए थे. केन विलियमसन भी गुजरात टाइटन्स के कप्तान बनने की रेस में थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस युवा खिलाड़ी को तवज्जो दी है.
गुजरात टाइटंस से पहले केकेआर का हिस्सा थे शुभमन…
शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस ने 8 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया था. इससे पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. हार्दिक को ऑक्शन में GT से 15 करोड़ रुपये मिले थे. वे इसी प्राइस पर अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने हैं.