IPL2024:आशुतोष शर्मा की करिश्माई पारी के बावजूद नहीं जीत सकी पंजाब किंग्स
आईपीएल 2024 का 33वां मुकाबला मुम्बई इंडियन्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में बल्लबाजी को उतरी MI की टीम ने 192 रन बनाए. वहीं पंजाब किंग्स के 4 बल्लेबाज मात्र 14 रन के स्कोर पर पवैलियन लौट चुके थे. इसके बाद करिश्माई बल्लेबाजी करते हुए आशुतोष शर्मा ने PBKS को मैच में वापसी दिलाई. हालांकि टीम को जीत दिलाने में वह असफल रहे. वहीं जसप्रीत बुमराह ने मात्र 21 रन देकर 3 विकेट लिये. उन्हें इस प्रदर्शन के लिये प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.
For his economical three-wicket haul in a high-scoring affair, Purple Cap Holder @Jaspritbumrah93 receives the Player of the Match award 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/m7TQkWe8xz#TATAIPL | #PBKSvMI pic.twitter.com/oYbeHA8wdV
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2024
Also Read : IPL 2024: पंजाब से मुकाबला आज, मुंबई पर है काफी दबाव
सूर्यकुमार यादव ने फिर खेली शानदार पारी
MI का पहला विकेट ईशान किशन के रूप में गिरा. उन्होंने मात्र 8 रन बनाए. इसके बाद बल्लेबाजी को आए सूर्यकुमार यादव और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए MI का स्कोर 99 तक पहुंचाया. रोहित शर्मा 25 गेंदो पर 36 रन बनाकर आउट हो गये. उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. वहीं बल्लेबाजी को आए तिलक वर्मा ने सूर्यकुमार के साथ स्कोर को तेज गति से बढ़ाया. 148 के स्कोर पर सूर्यकुमार 78 रन बनाकर पवैलियन लौट गये. उन्होंने 53 गेंदो की पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाये. कप्तान हार्दिक पांड्या 6 गेंदो पर 10 रन बनाकर आउट हो गये वहीं टिम डेविड ने 14 रन 200 की स्ट्राइक रेट से बनाया. वहीं तिलक वर्मा ने नाबाद 34 रन बनाए. वर्मा ने 18 गेंदो की पारी में 2 छक्के और 2 चौके लगाए. MI ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए. वहीं पंजाब किंग्स की ओर से हर्षल पटेल ने 3 विकेट, कप्तान सैम करन ने 2 विकेट और कगिसो रबाडा ने 1 विकेट लिया.
पंजाब की शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी फिर लड़खड़ाई
पंजाब के टॉप आर्डर के बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया. ओपनर सिंह बिना खाता खोले पवैलियन लौट गये. ओपनिंग करने आए कप्तान सैम करन ने भी सिर्फ 6 रन बनाए. वहीं राइली रूसो और लियाम लिविंगस्टोन ने 1-1 रन बनाया. तीसरे ओवर की पहली गेंद तक जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की खतरनाक जोड़ी ने 2-2 विकेट लिये. इसके बाद PBKS के हरप्रीत सिंह और शंशाक सिंह ने पारी को संभाला. 49 के स्कोर पर हरप्रीत के रूप में PBKS का पांचवा विकेट गिरा. जितेश ने भी 6 रन बनाकर अपना विकेट गंवाया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आये आशुतोष शर्मा ने PBKS की पारी में वापस से जान डाल दी. लय में दिख रहे शंशाक सिंह 41 रन पर आउट हो गये. उन्होंने 25 गेंदो का सामना करता हुए 3 छक्के और 2 चौके लगाए. वहीं बल्लेबाजी को आए हरप्रीत बरार ने आशुतोष का अच्छा साथ दिया. PBKS को आखिरी के 3 ओवरों में मात्र 25 रन चाहिए थे. तभी गेंदबाजी करने आए कोएत्जी ने आशुतोष शर्मा का विकेट लेकर मुंबई इंडियन्स के खेमे में उत्साह का वापस से संचार कर दिया. आशुतोष सिंह ने शानदार 61 रन सिर्फ 28 गेंदो में बनाए. अतिरिक्त दबाव में उनके द्वारा खेली गई इस पारी में 7 छक्के और 2 चौके शामिल थे. इसके बाद बरार भी 21 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. वहीं रबाडा ने छक्का लगाकर PBKS की उम्मीद तो जगाई लेकिन 20वें ओवर की पहली गेंद पर दूसरे रन के लिये दौड़ते हुए उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया. PBKS 183 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. कोएत्जी और बुमराह ने 3-3 विकेट लिये. वहीं पांड्या, अकाश और श्रेयस गोपाल ने 1 विकेट हासिल किया.
MI के 7 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक हो गये हैं वहीं PBKS के 7 मैचों में 5 हार के साथ केवल 4 अंक है.