आईपीएल 2024:शेफर्ड के 20वें ओवर में 32 रनों की मदद से MI ने दर्ज की पहली जीत
आईपीएल 2024 का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. रविवार को खेले गए पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 29 रनों से मात देकर इस सीजन का अपना पहला मैच जीता. मुंबई इंडियंस की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रोमारियो शेफर्ड ने 20वें ओवर में 32 रन बनाकर रिंकु सिंह के रिकार्ड को तोड़ा. वहीं मात्र 10 गेंदो की इस पारी के लिये उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैं चुना गया.
Also Read : Weather:दिल्ली में धूप से थोड़ी राहत, 15 अप्रैल से लू बढ़ाएगी गर्मी
फार्म में लौटे MI के खिलाड़ी
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर इशान किशन ने MI को अच्छी शुरुआत दिलाई. रोहित शर्मा 27 गेंद पर 49 रन बनाकर, अक्षर पटेल की गेंद का शिकार हुए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं इशान किशन ने भी अच्छी पारी खेली. 23 गेंद में 42 रन की पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. चोट से वापसी कर रहे सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. कप्तान हार्दिक पांड्या ने इशान किशन और टीम डेविड के साथ साझेदारी की. हालांकि 33 गेंदो में वह 39 रन ही बना सके. वहीं तिलक वर्मा महज 6 रन के स्कोर पर आउट हो गए.
शेफर्ड ने तोड़े पुराने रिकार्ड्स
𝗕𝗹𝗼𝗰𝗸𝗯𝘂𝘀𝘁𝗲𝗿 𝗙𝗶𝗻𝗶𝘀𝗵 🔥
On Display: The Romario Shepherd show at the Wankhede 💪
Watch the match LIVE on @JioCinema and @starsportsindia 💻📱#TATAIPL | #MIvDC pic.twitter.com/H63bfwm51J
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2024
वहीं अंतिम के ओवरों में टीम डेविड ने 21 गेंद खेलते हुए 45 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल थे. सिर्फ दो ओवर की बल्लेबाजी करने आए रोमारियो शेफर्ड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किये. 20वें ओवर में उन्होंने 4,6,6,6, 4,6 रन ठोक दिए. वहीं उन्होंने रिंकू सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इससे पहले रिंकू सिंह ने 20वें ओवर में दयाल के ओवर में 5 छक्के की मदद से 30 रन बनाए थे. वहीं नॉर्खिया के खिलाफ शेफर्ड ने 32 रन बना डाले. हालांकि आईपीएल के 20वें ओवर में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रविंद्र जडेजा के नाम है जिन्होंने रॉयल चेंजर बेंगलुरु के खिलाफ खेलते हुए 20वें ओवर में 36 रन बनाए थे.
वहीं अगर स्ट्राइक रेट की बात करे तो रुमारियो शेफर्ड ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. बता दें की शेफर्ड ने 390 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए सिर्फ 10 गेंदो में 39 रन बनाएं. उन्होंने पेट कमिन्स के रिकॉर्ड को तोड़ा. मुंबई इंडियंस के खिलाफ कमिन्स ने 15 गेंद में 56 रन बनाए थे, वहीं उनका स्ट्राइक रेट 373.33 था. इसी तरह एबी डी विलियर्स ने 372.72 की स्ट्राइक रेट से 11 गेंद पर 41 रन बनाए थे. शेफर्ड ने मात्र 10 गेंदो की पारी में 4 छक्के और 3 चौके लगाए. DC की तरफ से नॉर्खिया और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिये. वहीं खलील अहमद ने एक सफलता हासिल की.
स्टब्स ने हार कर भी जीता DC के फैंस का दिल
234 रनों का पीछा करने उतरी DC की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. डेविड वार्नर 8 गेंदो पर 10 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद पृथ्वी शॉ और अभिषेक पोरेल ने अच्छी साझेदारी की. हालांकि इस दौरान रन रेट लगातार बढ़ता गया. शॉ 40 गेंदो पर 66 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने इस दौरान 3 छक्के और 8 चौके लगाए. पोरेल ने 31 गेंद पर 41 रन की पारी खेली. कप्तान ऋषभ पंत केवल एक रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स ने DC की ओर से वन मैन आर्मी की तरह प्रदर्शन किया. कप्तान पंत के आउट हो जाने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा था कि MI यह मुकाबला बेहद आसानी से जीत लेगी हालांकि स्टब्स के आतिशी बल्लेबाजी के कारण DC मैच को अंतिम ओवर तक ले जाने में सफल रही. हालांकि दूसरे छोर पर किसी का साथ न मिलने के कारण स्टब्स अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रहे. स्टब्स ने सिर्फ 25 गेंदो का सामना किया जिसमें उन्होंने 71 रन की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के लगाए. MI की ओर से कोएट्जी ने चार विकेट लिये वहीं जसप्रीत बुमराह ने इकोनॉमिकल गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 22 रह दिये. बुमराह ने 2 सफलताएं भी हासिल की. 5 मैचों में केवल एक जीत के साथ DC ने दो अंक हासिल किए हैं. वहीं MI ने 4 मैचों में एक जीत के साथ दो अंक हासिल किये हैं.