आईपीएल 2024:LSG की जीत में चमके मयंक यादव और डिकॉक
आईपीएल 2024 का 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच को LSG ने RCB को 28 रनों से पराजित किया. LSG के लिये इस मैच में भी नायक की भूमिका में मयंक यादव ही रहे. LSG ने 20 ओवरों में 181 रन 5 विकेट खोकर बनाए. वहीं RCB केवल 153 रन बनाकर सिमट गई. इस जीत के साथ LSG के 3 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक हो गये हैं. वहीं RCB के 4 मैचों में तीन हार के कारण केवल 2 अंक है.
Also Read : IPL 2024: BCCI ने दी जानकारी, दो मैचों की तारीख बदली
डिकॉक ने फिर खेली शानदार पारी
LSG की ओर से क्विंटन डिकॉक ने एक बार फिर शानदार पारी खेली. पिछले मैच की तरह इस मैच में भी उन्होंने पचासा जड़ा. कप्तान केएल राहुल और उनके बीच 50 रन की साझेदारी हुई. अच्छी लय में दिख रहे राहुल को मैक्सवेल ने अपना शिकार बनाया. हालांकि ओपनर डिकॉक एक छोर पर खड़े रहे. 143 के स्कोर पर 17वें ओवर की चौथी गेंद पर डिकॉक आउट हो गए. उन्होंने 56 गेंद पर 81 रन की पारी खेली इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के लगाए. इसके बाद निकोलस पूरन के तूफानी बल्लेबाजी के कारण लखनऊ का स्कोर 181 पर पहुंच गया. पूरन ने 40 रनों की अपनी पारी में पांच गगन चुंबी छक्के लगाए. RCB के लिए सबसे किफायती गेंदबाजी ग्लेन मैक्सवेल ने की. उन्होंने चार ओवर में महज 23 रन देकर दो विकेट चटकाये. रीस टॉप्ली, यश दयाल और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिए.
मयंक यादव के आगे पस्त दिखी RCB की बल्लेबाजी
दूसरे जीत की तलाश में उतरी RCB के बल्लेबाज की कोशिश नाकामयाब रही. मयंक यादव की तेज गेंदबाजी के सामने सभी बल्लेबाज फेल हो गए. टीम आखिरी ओवर में 153 रनों पर ऑलआउट हो गई. मयंक यादव ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए, जिसके लिये उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. RCB की शुरुआत अच्छी रही. कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली के बीच 40 रन की साझेदारी हुई हालांकि कोहली के विकेट गिरने के बाद मात्र तीन रनों के भीतर ही कप्तान डु प्लेसिस और मैक्सवेल भी पवेलियन लौट गए. कोहली ने 16 गेंद पर 22 रन की पारी खेली जिसमें 2 चौके और 1 छक्के शामिल है. इसके बाद मयंक यादव ने कैमरून ग्रीन को क्लीन बॉल्ड कर दिया. घातक साबित हो रहे पाटीदार को भी यादव ने चलता किया. पाटीदार ने 29 रन की पारी खेली जिसमें 2 चौके और 2 छक्के लगाए. दिनेश कार्तिक भी कमाल नहीं कर सके और 8 गेंद पर 4 रन बनाकर वह नवीन उल हक के शिकार बने. हालांकि लोमरोर ने RCB के दर्शकों को एक छोटी सी आशा जरूर दिखाई लेकिन वह भी अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने मात्र 13 गेंदो पर 33 रन बनाए. लोमरोर ने 3 चौके और 3 छक्के जड़े.
बता दें कि RCB की अपने घरेलू मैदान पर यह लगातार दूसरी हार है.