IPL 2024: KKR की तेज शुरुआत, LSG ने दिया 162 रन का लक्ष्य
IPL 2024 के 17 वे सीजन में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है. लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी भी शुरू कर दी है. लखनऊ ने अब तक पांच में से दो मैच जीते हैं. वहीं कोलकाता ने चार में से तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है.
LSG ने किये कई बदलाव…
आज में मुकाबले में LSG कि टीम में कई बदलाव देखने को मिले है. टीम ने तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को आज के मुकाबले में खेलना का मौका दिया है. कहा जा रहा है कि यह जोसेफ का डेब्यू मैच है. जीसेफ वेस्ट इंडीज के लिए मैच खेलते है.वहीं तेज गेंदबाज मोहसिन खान की वापसी हुई है.
LSG vs KKR मुकाबले…
अभी तक टीमों के बीच कुल तीन मुकाबले खेले गए है. तीनों ही मुकाबले में LSG को जीत हासिल हुई है. जबकि हर बार KKR को मात मिली है. सबसे अहम् बात यह है कि वक्त के साथ साथ दोनों टीमों के बीच हार का अन्तर हमेशा कम होता रहा है. खास बात यह है कि हर बार LSG ने पहले बल्लेबाजी की है.
ईडन गार्डन का रिकॉर्ड
कोलकाता के ईडन गार्डन में अभी तक 88 मुकाबले खेले गए है जहां 49 मैच मेजबान टीम ने जीते, जबकि मेहमान टीम को 37 मैच में जीत मिली है.
KKR Playing -11: सुनील नरेन, फिल साल्ट (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.
LSG Playing -11: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, मोहसिन खान, यश ठाकुर, शमर जोसेफ,निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई.