IPL 2024: सनराइजर्स और रायल्स के बीच फाइनल में जाने की जंग आज

0

IPL 2024: IPL 2024 का दूसरा क्वालीफ़ायर मुकाबला आज चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जाएगा. यह मुकाबला IPL की शुरुआत में पॉइंट टेबल में टॉप पर रहनी वाली राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच खेला जाएगा. आज का मुकाबला जीतने वाली टीम का सामना फाइनल में KKR से होगा.

दूसरे और तीसरे स्थान की टीम के बीच टक्कर…

बता दें कि IPL 2024 का दूसरा क्वालीफ़ायर मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा. इतना ही नहीं सनराइजर्स हैदराबाद पहले क्वालीफायर में हारकर आई है तो राजस्थान ने एलिमिनेटर में बेंगलुरु को चार विकेट से हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई है. वहीँ, हैदराबाद लीग स्टेज के बाद अंक तालिका में दूसरे जबकि राजस्थान की टीम तीसरे स्थान पर थी. बता दें कि राजस्थान ने 2008 के बाद आईपीएल खिताब नहीं जीता है, ऐसे में उसकी कोशिश आज जीत दर्ज करके खिताब की तरफ एक कदम और बढ़ाने की होगी. दूसरी तरफ दो बार की चैंपियन रही हैदराबाद को कप्तान पैट कमिंस के करिश्मे की उम्मीद होगी, जिन्होंने बीते कुछ समय में सभी आईसीसी टूर्नामेंट के खिताब जीते हैं.

SRH और RR का रिकॉर्ड …

IPL में दोनों टीमों की बात करें तो SRH और RR के बीच कुल अभी तक 19 मुकाबले खेले गए हैं.इस दौरान राजस्थान ने 9 बार जीत दर्ज की है तो हैदराबाद ने 10 मैच जीते हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आज कौन बीस साबित होता है. अगर प्लेऑफ के मैच की बात करें तो दोनों टीमें 2013 में एलिमिनेट में एक दूसरे के आमने-सामने आईं थी और इस दौरान राजस्थान ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी.

चेपॉक में RR का जलवा…

बता दें कि, चेपाक में SRH का रिकॉर्ड बेहतर नहीं रहा है. यहाँ पर अभी तक खेले गए 10 मुकाबलों में हैदराबाद को केवल एक में जीत मिली है.जबकि राजस्थान ने यहाँ 9 मैच खेले हैं और उन्हें 2 में जीत मिली है. लेकिन क्वालीफ़ायर में हैदराबाद का रिकॉर्ड कुछ बेहतर है. हैदराबाद ने 5 बार क्वालीफ़ायर मैच जीते हैं.

तेजी से बंगाल की तरफ बढ़ रहा तूफान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित XI: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन

राजस्थान रॉयल्स संभावित XI: टॉम कोहलर-कैडमोर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बाउल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More