#UPInvestorSummit : कल से होगा 3 लाख करोड़ के निवेश का आगाज !

0

उत्तर प्रदेश में 21-22 फरवरी को होने जा रहे इन्वेस्टर समिट के लिए प्रदेश की राजधानी लखनऊ को पूरी तरह से सजा दिया गया है। इन्वेस्टर समिट में देश से लेकर विदेश के दिग्गज कारोबारी शिरकत कर रहे हैं। ऐसे में योगी सरकार इन कारोबारियों और उद्योगपतियों को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। ये पहला मौका है जब किसी सूबे का सीएम खुद इन्वेस्टर मीट की तैयारियों से लेकर हर एक चीज पर पैनी निगाह बनाए हुए है। खबरों की मानें तो इस इन्वेस्टर समिट में करीब 3 लाख करोड़ का निवेश होने की उम्मीद है। इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में होगा जबकि समापन महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मौजूदगी में संपन्न होगा। समिट में देश के दिग्गज कारोबारियों से लेकर केंद्र औऱ राज्य सरकार के मंत्रियों का भी जमावड़ा रहेगा। इसके साथ ही सभी राज्यों के सीएम भी इस समारोह में भाग लेंगे।

500 इनोवा, सौ मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू कराएंगी सैर

इन्वेस्टर समिट में शिरकत करने के लिए सोमवार से ही मेहमानों का आना शुरु हो गया है। एयरपोर्ट से मेहमानो को लाने के लिए भी सरकार ने खास इंतजाम किया है इसे लिए योगी सरकार ने 100 से ज्यादा मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू कारें लगाई गई हैं, साथ ही 100 लग्जरी एसी बसों को भी लगाया गया है। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर 15 मर्सिडीज, 500 इनोवा गाड़ियां भी तैनात की गई हैं ताकि किसी भी तरह की आने वाले मेहमानों को कोई दिक्कत न हो। बता दें कि इन सभी वाहनों को इन्वेस्टर समिट में आने वाले मेहमानों को लखनऊ के पर्यटन स्थलों पर घुमाने के लिए किया जाएगा। इतना ही नहीं पर्यटन स्थलों पर घुमाने के समय इनके साथ जो गाइड होंगे उनके लिए भी एक अलग तरह का ड्रेस कोड तैयार किया गया है।

वीवीआईपी में ये होंगे सबसे आगे

समिट में आने वाले मेहमानों की फेहरिस्त काफी लंबी है, इसमें देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, कैबिनेट के 18 मंत्री, मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति और मौजूदा समय के रक्षामंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ इसके साथ ही दिग्गज कारोबारियों की अगर बात करें तो इस लिस्ट में मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी, कुमार मंगलम बिड़ला, एन चंद्रशेखरन, सुभाष चंद्रा, आनंद महिंद्रा शोभना कामिनी, रसेश शाह, संजीव पूरी, यूसुफ अली, अशोक कजारिया, कमल बाली,सुमन सिन्हा, अजय श्रीराम, पंकज पटेल और अशोक हिंदुजा शिरकत करेंगे।

एयरपोर्ट की क्षमता से ज्यादा आने वाले हैं प्लेन

समिट में शामिल होने के लिए करीब 20 मेहमान ऐसे आने वाले हैं जो खुद के चार्टर प्लेन से आएंगे, एयरपोर्ट पर सिर्फ 19 प्लेन ही खड़े किए जा सकते हैं जिसकी वजह से आने वाले उद्योगपतियों के प्लेन उन्हें उतारकर दिल्ली एयरपोर्ट वापस कर दिया जाएगा।

चार्टर प्लेन से उबर तक

समिट में हिस्सा लेने के लिए आ रहे मेहमानों में कुछ अपने निजी विमान से आ रहे हैं तो कुछ दूसरी एयरवेज कंपिनयों के विमान से आएंगे। योगी सरकार इन मेहमानों की मेहमान नवाजी में कोई कसर नहीं छोड़ रही है इतना तो तय हो गया है। लेकिन एक तरह से ये हास्यास्पद जैसी बात लग रही है कि जो इन्वेस्टर्स समिट में आ रहे हैं क्या उन्हें ओला या उबर की जरुरत पड़ेगी। क्योंकि सरकार ने अपनी तरफ से ओला और उबर को भी इसके लिए लगा दिया है और कहा गया है कि अगर किसी मेहमान को ओला उबर की जरुरत होगी तो ये एयरपोर्ट से लेकर आईजीपी तक इन मेहमानों को 250 रुपए में पहुंचाएंगे। परिवहन विभाग ने इस संबंध में दोनों कंपनियों को निर्देशित कर दिया है। परिवहन विभाग इसके लिए उन्हें एक विशेष तरह का टैग भी उपलब्ध कराएगा। जिससे एयरपोर्ट से लेकर आईजीपी तक वो बिना किसी रोकटोक के आ जा सकें।

Also Read : जरा हट के होगा इन्वेस्टर्स समिट, रोबोट कहेगा वेलकम सर…

अंग्रेजी बोलने वाले और शूट-बूट में दिखेंगे पुलिसकर्मी

समिट के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस के 300 पुलिसकर्मी ग्रे पैंट, सफेद शर्ट और नीले कोट में नजर आएंगे।इसके साथ ही उन पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है जिन्हें इंग्लिश बोलने और समझने में कोई दिक्कत न हो। तैनात पुलिसकर्मियों के फिटनेस को भी ध्यान में रखते हुए तैनाती की गई है।

इन सेक्टर्स पर रहेगी खास नजर, 3 लाख करोड़ का होगा निवेश !

इन्वेस्टर समिट में डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग, सिविल एविएशन, आईटी, रिन्यूवल एनर्जी, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट परर निवेश के लिए सरकार ज्यादा जोर दिया जाएगा। इस समिट में कंट्री पार्टनर के तौर पर नीदरलैंड, जापान, थाइलैंड, चेक रिपब्लिक और मॉरीशस देश होंगे। मालूम हो कि समिट में 900 से ज्यादा एमओयू साइन हो सकते हैं इसके साथ ही इनकी संख्या घट-बढ़ भी सकती है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि इस समिट से आने वाले कुछ सालों में करीब 3 लाख करोड़ का इंवेस्टमेट होगा जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार का भी रास्ता खुलेगा और युवाओं को नौकरियां मिलेंगी।

हेल्थकेयर और फार्मा में होगा 6362 करोड़ का निवेश, 50 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

समिट में 900 से ज्यादा एमओयू साइन होने से निवेश की उम्मीद भी खूब हैं। अब ऐसे में सरकार सूबे के इन क्षेत्रों में नई संभावनाएं तलाश रहा है जिसमें बुंदेलखंड में रक्षा निर्माण गलियारा, पूर्वांचल में लॉजिस्टिक पार्क लखनऊ-आगरा के बीच इलेक्ट्रानिक वाहनों का हब और पश्चिमी यूपी में फार्मा पार्क। वहीं कानपुर, गोतमबुद्धनगर, आगरा और वाराणसी में निजी एयरोस्पेस, रक्षा पार्क विकसित करने की राह तलाश रही है। स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के मुताबिक, हेल्थकेयर और फार्मा के क्षेत्र में करीब 6362 करोड़ का निवेश आएगा, जिससे आने वाले समय में करीब 50 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा, इसके लिए 27 निवेशकों के साथ एमओयू साइन किया जाएगा। हेल्थकेयर में 5378 करोड़ जबकि फार्मा के क्षेत्र में 948 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More