राबड़ी को समन, ‘लालू और तेजस्वी’ से भी होगी पूछताछ

0

आइआरसीटीसी का होटल लीज पर देने के बदले पटना में मॉल की जमीन लेने के आरोप में लालू यादव परिवार पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कस गया है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लालू यादव की पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को समन भेजा है। इसके पहले सीबीआइ लालू यादव और उनके बेटे व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए समन कर चुकी थी। लेकिन लालू और तेजस्वी पूछताछ के लिए सीबीआइ के सामने पेश नहीं हुए।

read more : महलों में रहने वाले राम रहीम की ‘दिहाड़ी 20 रुपये 

साफ नहीं किया है कि राबड़ी देवी को कब बुलाया

ईडी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रांची और पुरी के होटलों के बदले में पटना के जिस मॉल की जमीन को लालू यादव के परिवार को दिया गया था, उसमें राबड़ी देवी का भी नाम है। ईडी राबड़ी देवी से यह जानना चाहती है कि आखिर इस जमीन को खरीदने के लिए उनके पास पैसे कहां से आए या फिर चाणक्य होटल के मालिकों के हाथों जमीन के प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी के मार्फत उनके परिवार के पास आने के बारे में क्या जानकारी है। राबड़ी देवी को ईडी के सामने लिखित बयान में इस जमीन से जुड़ी सारी जानकारी देनी होगी। लेकिन ईडी ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि राबड़ी देवी को कब बुलाया गया है।

read more :  मिस्र : मृत पत्नी पर ‘विवादित बयान’ देने पर इमाम पर प्रतिबंध

लालू यादव और तेजस्वी यादव से ईडी में पूछताछ की जाएगी

गुरुवार से नवरात्रों के शुरू होने को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि उनसे दशहरे के बाद कभी भी पूछताछ की जा सकती है। ईडी इस मामले की मनी लांडिंग रोकथाम कानून के तहत जांच कर रहा है। इस कानून के तहत ईडी को संपत्ति को जब्त करने का अधिकार है। ईडी पिछले हफ्ते लालू यादव की बेटी और दामाद का दिल्ली स्थित फार्महाउस जब्त कर चुका है। ईडी के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार इस मामले में चाणक्य होटल के मालिक विनय कोचर से पिछले हफ्ते पूछताछ हो चुकी है। लालू यादव और तेजस्वी यादव को सीबीआइ की ओर बुलाए जाने को देखते हुए ईडी ने राबड़ी देवी को समन किया है। इसके बाद लालू यादव और तेजस्वी यादव से ईडी में पूछताछ की जाएगी।

read more : गडकरी से बुंदेलखंड के लिए ‘विशेष पैकेज’ की मांग

जमीन को भी खेती वाली जमीन बताया गया

आरोप है कि रेलमंत्री बनने के बाद लालू यादव ने नियमों की धज्जियां उड़ाकर पुरी और रांची स्थित आरआइसीटीसी के दो होटलों को सस्ते में विनय कोचर को लीज पर दे दिया था। जब विनय कोचर को लीज पर होटल दिया जा रहा था। उसी समय विनय कोचर ने पटना की तीन एकड़ की प्राइम कॉमर्शियल प्रॉपर्टी को तत्कालीन कंपनी मामलों के मंत्री और राजद नेता प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता की कंपनी डीएमसीएल को बेच दिया था। यह प्रापर्टी तत्कालीन सर्किल रेट के मुकाबले काफी कम मूल्य पर सरला गुप्ता की बेनामी कंपनी को बेची गई। इस जमीन को भी खेती वाली जमीन बताया गया।

read more :  मुख्यमंत्री भी हैं इनके मुरीद…

परिवार के नाम पर ट्रांसफर किया गया…

जबकि वह कॉमर्शियल प्रॉपर्टी थी। बाद में 2010 से लेकर 2014 के बीच डीएमसीएल के शेयर को लालू के परिवार को धीरे-धीरे ट्रांसफर किया जाने लगा। 2014 में जब डीएमसीएल के सभी शेयर लालू व उनके परिवार के नाम ट्रांसफर हुए तब उस प्रॉपर्टी की कीमत 32.5 करोड़ हो गई थी। जबकि उसी प्रॉपर्टी की मार्केट रेट 94 करोड़ आंकी गई। डीएमसीएल की सारी प्रॉपर्टी व शेयर मात्र 64 लाख में लालू यादव और उनके परिवार के नाम पर ट्रांसफर किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More