अभी नहीं शुरू होंगी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें, 31 जनवरी तक बढ़ी रोक
केंद्र सरकार ने बुधवार को भारत से अंतर्राष्ट्रीय उड़ान पर निलंबन 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, यह प्रतिबंध अंतर्राष्ट्रीय ऑल-कार्गो परिचालन और डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होगा।
बयान में कहा गया, हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को सक्षम अधिकारी द्वारा चुनिंदा मार्गों पर केस-टू-केस बेसिस पर अनुमति दी जा सकती है।
‘एयर बबल’ समझौता-
हाल में भारत ने कई देशों के साथ ‘एयर बबल’ समझौते किए हैं जिसके तहत उड़ानों का परिचालन हो रहा है। इस प्रकार की व्यवस्था दोनों देशों के नागरिकों को एक दूसरे के देश में यात्रा करने की अनुमति देती है।
कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के चलते 25 मार्च से यात्री हवाई सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि, घरेलू उड़ान सेवाएं 25 मई से फिर से शुरू कर दी गई।
कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन का खतरा-
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने ब्रिटेन से आने और जाने वाली फ्लाइटों पर पहले 7 जनवरी 2021 तक रोक लगाई गई थी।
अब इसे और बढ़ाकर 31 जनवरी कर दिया गया। इससे पहले सरकार ने उड़ानों पर 31 दिसंबर 2020 तक रोक लगाई थी।
यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस का आतंक पूरे विश्व में फैला, लोगबाग डरे
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ने कोरोनावायरस के आगे घुटने टेक दिए हैं : राहुल गांधी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]