वुहान लैब में काम करने वाली एक इंटर्न लड़की ने फैलाया कोरोना वायरस

चीन ने प्रयोगशाला के बजाये अपने वेट बाजार को इसे फैलाने का दोषी ठहराया

0

चीन में एक इंटर्न Intern लड़की को सबसे पहले संक्रमण हुआ फिर पूरे विश्व में फैला।

वुहान वेट (जंतु) बाजार को कोरोना प्रसार के जनक के रूप में जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि यह बाजार ही वह मूल स्थान है जहां से यह संक्रमण Intern के जरिये पूरे विश्व में फैला। फॉक्स न्यूज ने इस बाबत बताया कि चमगादड़ के जरिये इसे नहीं फैलाया गया और न ही बाजार में चमगादड़ बेचा गया।
हालांकि, चीन ने प्रयोगशाला के बजाये अपने वेट (जंतु) बाजार को इस संक्रमण के फैलने के लिए दोषी ठहराया है।

यह भी पढ़ें: देश भर में तेजी से बढ़ रही है कोरोना पीड़ितों की संख्या, जानें ताजा आंकड़े

ट्रम्प ने फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट को स्वीकार किया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट को स्वीकार किया है पर साथ ही कहा है कि कोरोनोवायरस (nCoV) चीन के वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में काम कर रही एक इंटर्न Intern द्वारा गलती से लीक हो गया होगा।

अनाम स्रोतों से बातचीत पर आधारित एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में फॉक्स न्यूज ने दावा किया है कि हालांकि यह वायरस चमगादड़ के बीच स्वाभाविक रूप से पनपता है, मगर यह बायोलाजिकल हथियार नहीं है। वुहान प्रयोगशाला में इसका अध्ययन किया जा रहा था। समाचार चैनल ने बताया कि वायरस का प्रारंभिक संचरण चमगादड़ से मानव में हुआ। पर यहां रोगियों पर प्रयोग नहीं होता है इस नाते यह “रोगी शून्य” प्रयोगशाला के रूप में काम करता है।

यह भी पढ़ें: क्या भारत में शुरू हो गया है कोरोना वायरस की वैक्सीन का उत्पादन?

खुद की गलती से Intern संक्रमित हुई

वुहान शहर में लैब के बाहर आम लोगों में बीमारी फैलने से पहले लैब कर्मचारी Intern खुद की गलती से संक्रमित हो गयी थी।
फॉक्स न्यूज ने कई स्रोतों का हवाला देते हुए कहा कि वायरस का अध्ययन चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) के एक कार्यक्रम के रूप में किया जा रहा था ताकि पता चले कि वायरस की पहचान करने और उससे निपटने के प्रयास चीन के अमेरिका की क्षमताओं के बराबर हैं या उससे अधिक हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति की दैनिक व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में, फॉक्स न्यूज के रिपोर्टर जॉन रॉबर्ट्स की ओर ट्रम्प से उसके न्यूज चैनेल के दावों के बारे में पूछे जाने पर बताया, “कई स्रोत व आज फॉक्स न्यूज भी बता रहा है तथा संयुक्त राज्य अमेरिका भी आश्वस्त है कि कोरोनावायरस एक स्वाभाविक वायरस होने के कारण फैला। यह वुहान में एक वायरोलॉजी लैब से लीक हुआ, क्योंकि, लैब में सुरक्षा उपायों की कमी के कारण, एक प्रशिक्षु Intern संक्रमित हो गयी, जिसने बाद में अपने प्रेमी को संक्रमित कर दिया। फिर वहां से वुहान के वेट बाजार में चला गया, जहां से यह फैलने लगा। ”

ट्रंप : स्थिति का गहराई से अध्ययन कर रहे

राष्ट्रपति ट्रम्प ने इस रिपोर्ट की न तो पुष्टि की और न ही खंडन किया, लेकिन कहा कि “हम इस कहानी को लगातार सुन रहे हैं और हम इसे देखेंगे।” राष्ट्रपति ने कहा, “हम इस भयानक स्थिति का बहुत गहराई से अध्ययन कर रहे हैं।”
रॉबर्ट्स द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अपनी हालिया बातचीत में चीनी लैब की सुरक्षा के बाबत बात की? राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा, “मैं इस बारे में चर्चा नहीं करना चाहता कि उनसे प्रयोगशाला के बारे में क्या बात की। यह अभी अनुचित होगा।”

चीन ने शुरू में संक्रमण को छुपाया

समाचार चैनल ने कहा है कि चीन ने शुरू में संक्रमण को छुपाने का प्रयास किया। एक सूत्र का हवाला देते हुए, रिपोर्ट में कहा गया है कि यह “अबतक का विश्व का सबसे महंगा सरकारी कवर-अप या छुपाना” हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सूत्रों ने पहले से ही आशंका व्यक्त की है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) पर शुरू से ही घटना को कवर अप करने और इस झूठ को छिपाने में हिस्सेदारी निभाने के लिए निशाने पर लिया जा रहा है।

दुनियाभर में कोविड-19 से मृत्यु की संख्या हुई 150,000 के पार

ज्ञात हो कि कोविड-19 से दुनियाभर में 22 लाख से अधिक संक्रमणों के साथ शुक्रवार को इससे होने वाली मौतों की संख्या 150,000 का आंकड़ा पार कर गई है। वहीं इस महामारी से संयुक्त रूप से ल़ड़ने के लिए अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने अपने सामूहिक प्रयासों को तेज कर दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि, जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी स्थित सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के अनुसार, दुनियाभर में इस बीमारी से संक्रमित 2,214,861 मामलों में कुल 150,948 लोगों की मौत हो चुकी है।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More