developed India के निर्माण को गति प्रदान करेगा अंतरिम बजट-सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने की मोदी सरकार के अंतरिम बजट की प्रशंसा

0

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखपति दीदी योजना के लक्ष्य को 3 करोड़ किए जाने और आशा बहनों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाने के निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने कहाकि यह अंतरिम बजट ’नए भारत’ की समृद्धि का संकल्प है. इसमें अंत्योदय का विजन है और 140 करोड़ देशवासियों की सेवा का लक्ष्य है.

Also Read : KASHI के छह और घाटों पर फ्लोटिंग जेटी चेंजिंग रूम का हो रहा निर्माण

संसद में मोदी सरकार द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट को सीएम योगी ने विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को गति प्रदान करने वाला बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में 140 करोड़ भारतीयों की आशाओं, अपेक्षाओं और आकांक्षाओं के अनुरुप विकासोन्मुखी बजट के लिए सीएम ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया. सीएम ने अंतरिम बजट पर कहा कि लोकसभा में प्रस्तुत अंतरिम बजट गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग के सपनों को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा. महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से लखपति दीदी योजना के लक्ष्य को 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ किया गया है. साथ ही आशा बहनों को भी आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाने का निर्णय स्वागत योग्य है.

गरीबों को पक्के घर की उपलब्धता सुनिचित करेगा बजट

उन्होंने कहा कि सभी के लिए आवास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरकार ने ग्रामीण इलाकों में 2 करोड़ नए घर बनाने का लक्ष्य तय किया है. यह योजना गरीबों के लिए पक्के घर की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी. वहीं तीन नए रेल कॉरिडोर बनाने का लक्ष्य और 40 हजार रेल डिब्बों को वंदे भारत में बदलने का निर्णय आने वाले वर्षों में औद्योगिकीकरण को गति प्रदान करेगा. सीएम ने कहा कि बजट में रक्षा, कृषि, बुनियादी ढांचा, उद्योग, ऊर्जा, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों को बढ़ावा दिया गया है. यह अंतरिम बजट ’नए भारत’ की समृद्धि का संकल्प है. इसमें अंत्योदय का विजन है और 140 करोड़ देशवासियों की सेवा का लक्ष्य है.

पहले सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

इससे पहले सीएम योगी ने सोशल मीडया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट में ’विकसित भारत’ का विजन, अंत्योदय का संकल्प और ’नए भारत’ को दुनिया का ग्रोथ इंजन बनाने का ’रोड मैप’ है. नए भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का मार्ग प्रशस्त करते हुए इस लोक-कल्याणकारी बजट के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार और वित्त मंत्री जी को धन्यवाद.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More