KASHI के छह और घाटों पर फ्लोटिंग जेटी चेंजिंग रूम का हो रहा निर्माण

गंगा स्नान के बाद कपड़े बदलने के लिए उचित स्थान न होने से श्रद्धालुओं को होती थी परेशानी

0

दशाश्वमेध घाट पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर फ्लोटिंग जेटी पर चेंजिंग रूम के कामयाब होने के बाद इसे अन्य घाटों पर भी लगवाया जा रहा है. योगी सरकार ने इसे ट्रायल के तौर पर दशाश्वमेध घाट पर लगाया था. अब वाराणसी स्मार्ट सिटी 6 और प्रमुख घाटों पर फ्लोटिंग जेटी चेंजिंग रूम बनवा रही है. इसमें से कुछ फ्लोटिंग जेटी चेंजिंग रूम बनकर तैयार हो गए हैं. काशी के घाटों पर गंगा स्नान करने के बाद महिलाअएं और पुरूष कपड़े बदलने में असहज़ महसूस करते थे. घाटों पर जगह न होने से इसे फ्लोटिंग जेटी पर बनाया जा रहा है.

Also Read : three months की ट्रेनिंग के बाद किशोर उड़ते हैं मोबाइल, सरगना गिरफ्तार

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनवाए जा रहे चेंजिंग रूम

काशी में दर्शन, धार्मिक यात्रा और गंगा स्नान का विशेष महात्म्य है. यहां दर्शन-पूजन करने लाखों लोग आते हैं. पहले की सरकारों ने श्रद्धालुओं की आस्था और उनकी मूलभूत सुविधा पर विशेष ध्यान ही नहीं दिया. गंगा स्नान करने के बाद कपड़े बदलने की परेशानी को देखते हुए चेंजिंग रूम बनाया जा रहा है. वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी वासुदेवन ने बताया कि 6 प्रमुख घाटों पर फ्लोटिंग जेटी पर चेंजिंग रूम का निर्माण कराया जा रहा है. डा. राजेंद्र प्रसाद घाट, शिवाला, पंचगंगा और अस्सी घाट पर फ्लोटिंग चेंजिंग जेटी रूम बनकर तैयार हो गया है. दशाश्वमेध व अस्सी घाट का फ्लोटिंग जेटी चेंजिंग रूम शुरू हो चुका है.

जेटी पर दस महिला व दस पुरूष चेंजिंग रूम होंगे

मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि दशाश्वमेध घाट पर पहले से ही फ्लोटिंग जेटी पर चेंजिंग रूम पायलट प्रोजेक्ट की तौर पर बनाया गया था. अब 5.39 करोड़ की लागत से राजेंद्र प्रसाद घाट, अस्सी घाट, शिवाला घाट, केदार घाट, पंचगंगा घाट और राज घाट पर फ्लोटिंग जेट्टी चेंजिंग रूम के निर्माण कार्य हो रहे हैं. डा. राजेंद्र प्रसाद घाट, शिवाला घाट, पंच गंगा घाट और अस्सी घाट पर फ्लोटिंग जेटी चेंजिंग रूम तैयार है. जेटी पर 10 महिला और 10 पुरुषों के लिए चेंजिंग रूम की सुविधा होगी. इस जेटी की खास बात यह है कि नाव पर सवार होने के लिए अलग से रास्ता होगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More