कोरोना मे कोलड्रिंक की जगह काढ़े से बारातियों का हुआ स्वागत
वैश्विक महामारी कोरोना ने जिंदगी के नजरिए के साथ ही मानव जीवन में काफी बदलाव लेकर आया है. शादी समारोहों पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है. कोरोना का खौफ ने स्वागत सत्कार के टतरीकों के साथ ही खानपान को भी बदल दिया है. आलम ये है कि बारातियों का स्वागत अब कोलड्रिंक और दूसरे पेय पदार्थों कि जगह काढ़े से हो रहा है.
यह भी पढ़ें : जानिये कैसे इस्तेमाल किया जात है पल्स ऑक्सीमीटर
कोरोना मे कोलड्रिंक नहीं, परोसा गया काढ़ा
शादी समारोह में बारातियों के स्वागत में किसी तरह की कोई कमी न रहे इसका खास ख्याल रखा जाता है. बारातियों के स्वागत में आपने कोल्डड्रिंग और जूस के साथ पुष्प वर्षा करते तो देखा होगा लेकिन अब हालात बदल गए हैं. बारातियों का स्वागत अब काढ़े और मास्क के साथ हो रह है. दरअसल संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से शादी में कई प्रकार के पाबंदी है. इसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग के साथ डांस तो मास्क और सेनेटराजेशन का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें : उठा रहे थे मजबूरी का फाएदा, पहुंच गए जेल
बारातियों को भी भाया स्वागत का अंदाज
बारातियों का स्वागत काढ़े से करने वाले हरत लाल चौरसिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोल्डड्रिंक की जगह काढा रखा गया है और कोई बाराती कोरोना से इफेक्ट न हो इसके लिए खास व्यवस्था की गई है. हरत लाल चौरसिया ने बताया कि उनके बेटे की शादी पिछले साल ही होनी थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से नहीं हो पाई थी. इस बार भी कोरोना की वजह से दिक्कतें आ रही थी लेकिन बचाव की व्यवस्था के साथ शादी की जा रही है. वहीं बारातियों को भी स्वागत का ये अंदाज पसंद आ रहा है. बारातियों की माने तो आज के समय मे काढा जिंदगी जीने की जरूरत है.
[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)