जानिये कैसे इस्तेमाल किया जात है पल्स ऑक्सीमीटर

0

कोरोना के कहर ने लोगों को बहुत परेशान करके रखा है. इस बीच हमें इस चीज़ की ज़रूरत है कि हम अपने और अपने घरवालों को कैसे स्वस्थ रखे. सरकारी गाइडलाइन्स के अनुसार होम आइसोलेशन मे रहने वालों को कुछ दवाइयां और पल्स ओक्सिमीटर की बेहद ज़रूरत है.

यह भी पढ़ें : आखिर कब ख़त्म होगा भारत मे कोरोना?

क्या होता है पल्स ऑक्सीमीटर-

पल्स ऑक्सीमीटर एक एक छोटा उपकरण है, जो चिमटी की तरह दिखता है। इसे चिमटी की तरह उंगली में फंसा कर ऑक्सीजन का स्तर मापा जाता है। इसकी स्क्रीन पर लिखा आ जाता है कि आपके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर कितना है और आपकी पल्स कितनी है.

स्क्रीन पर 95 से 100 के आसपास डिजिट दिखे तो ये सामान्य है। अगर ऑक्सीजन रीडिंग 92 या उससे कम दिखाएं तब आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। यह उपकरण दिल की धड़कन भी दिखाता है। यह लगभग 60 से 100 बीट प्रति मिनट तक होती है, हालांकि बहुत फिट व खिलाड़ियों में ये और कम हो सकता है।

इस उपकरण को इस्तेमाल करने के भी तौर-तरीके हैं वरना यह गलत रीडिंग दिखा सकता है। इसके लिए सरकार ने बाकायदा एक गाइडलाइन जारी की है, देखें क्या कहती है गाइडलाइन :

पल्स ऑक्सीमीटर

यह भी पढ़ें : घाटों पर चल रहा है “कंधे का धंधा”: मानवता हुई शर्मसार

घर पर इस तरह करें ऑक्सीजन चेक

  • ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल चेक करने से पहले आपकी अंगुली पर नेल पॉलिश नहीं होनी चाहिए। नाखून साफ होने चाहिए। इस उपकरण में सेंसर लगे होते हैं, इसलिए अगर उंगली पर कुछ लगा होगा तो रीडिंग गलत हो सकती है। यदि हाथ ठंडे हों तो दोनों हाथों को रगड़कर हाथ थोड़ा सा गर्म कर लें।
  • ऑक्सीजन नापने से पहले कम से कम पांच मिनट के लिए आराम करना चाहिए।
  • दिल की तरफ छाती पर अपना हाथ रखें। फिर ऑक्सीमीटर चालू करें और ऑक्सीमीटर में मध्यम या तर्जनी अंगुली रखें। हाथ व उंगलियों की स्थिति सीधी रखनी है उसे मोड़ें नहीं। आराम से सीधे बैठकर नापें।
  • 4 ऑक्सीमीटर को उस हाथ में लगाएं जिस हाथ से आप अपने ज्यादातर काम करते हैं और उसी उंगली में लगाएं जिसमें आपने पिछली दफे लगाया था।
  • 5 शुरुआत में उतार-चढ़ाव हो सकता है, इसलिए ऑक्सीजन लेवल स्थिर होने की प्रतीक्षा करें। जब तक रीडिंग स्थिर न हो तब तक ऑक्सीमीटर को कम से कम एक मिनट या उससे अधिक समय तक ऑन रखें। हाथ को स्थिर रखें।
  • 6 दिन में चार बार एक ही अंतराल पर ऑक्सीजन लेवल चेक करते रहें या हर चार-चार घंटे में प्रत्येक रिकॉर्डिंग को नोट करें।
  • 7 जब यह स्थिर हो जाए तो ही रिकॉर्डिंग चेक करें, हालांकि स्थिर होने के बावजूद दिल की धड़कन एक दो अंक फिर आगे पीछे हो जाती है तो ऐसे में अधिकतम है उसे नोट कर लें।

[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More