मंहगाई की मार – हरी सब्जियों से लेकर आलू , प्याज और लहसुन के भाव, क्यों छू रहे आसमान, जानें

वाराणसी में हरी सब्जियों सहित अन्य के कीमतों की भावों में तेजी...

0

वाराणसी में हरी सब्जियों सहित आलू, प्याज और लहसुन के भाव आसमान छू रहे हैं. जिसके चलते आम लोगों का बजट गड़बड़ हो गया है. इसके साथ ही लोकल सब्जियों की पैदावार आखिरी चरण में हैं. ऐसे में सब्जियों के दाम कम होने के कोई आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं.

आलू और प्याज- एक नजर इनकी कीमतों की तरफ

अगर, वर्तमान समय में आलू और प्याज के कीमतों की बात करें तो इनके भावों में भी काफी तेजी आई है. जहां फुटकर में आलू 35 से 40 रुपये किलो, प्याज 60 से 70 रुपये किलो, टमाटर 100 से 120 रुपये किलो, भिंडी 60 तो करेला 50 रुपये, नेनुआ 50 रूपए, कद्दू व लौकी 50 रुपये है. वहीं बैगन 60 से 70 तो धनिया ढाई सौ रुपये किलो और मिर्च 100 रुपये किलो मार्केट में बिक रहे हैं .

कीमतों में उछाल, आम आदमी की पहुंच से दूर हुआ आलू-प्याज - prices rise potato  onion is out of reach of common man-mobile

विदेशी निर्यात ने बढ़ाया भाव

सब्जियों के महंगे भाव को लेकर जर्नलिस्ट कैफे के संवाददाता विकास यादव से बात करते हुए पहडिया स्थित पूर्वांचल की सबसे बड़ी लाल बहादुर शास्त्री फल एवं सब्जी मंडी के आलू प्याज के बड़े आढ़ती सुभाष चंद्र सिंह ने बताया कि विदेश में निर्यात की वजह से प्याज के दामों में काफी तेजी आई है. जब-जब सरकार दूसरे देशों में निर्यात शुरू करती है तो सब्जियों के भाव में 40-50 फ़ीसदी का उछाल आता है.

Also Read- कड़ी सुरक्षा में गोल्डेन क्लब की दुर्गा प्रतिमा विसर्जित, प्रशासन की रही चप्पे-चप्पे पर नजर

कोल्ड स्टोरेज में आलू को क्या गया डंप

उनके अनुसार नए प्याज की पैदावार शुरू हो चुकी है जल्द ही इसके दाम उतरने का अनुमान है. इसके साथ ही आलू के दामों पर उन्होंने कहा बड़े किसानों द्वारा कोल्ड स्टोरेज में आलू को डंप किया गया है.

आलू की बुवाई करने से पहले पढ़ लें यह जरूरी खबर, नहीं तो बाद में उठाना  पड़ेगा नुकसान | Potato Varieties How To Cultivate Potatoes Benefits Of  Potato Cultivation

जिसे बाजार तेज होने पर ही बिक्री के लिए निकाला जाता है. ऐसे में प्रशासन अगर कोल्ड स्टोरेज पर छापे मारे और डम्प किए गए माल को बाजारों तक भिजवाएं तो आलू के दाम गिरने की संभावना है और नया आलू भी बाजार में आना शुरू हो गया है लेकिन उसके भाव तेज ही रहेंगे.

चीनी लहसुन ने पैदा की दुश्वारियां

वहीं लहसुन – प्याज के युवा व्यापारी राहुल मौर्य ने कहा कि चीनी लहसुन आने से बाजार में काफी हलचल हो गई थी क्योंकि सरकार द्वारा चीनी लहसुन बैन भी है और तमाम मंडियों में छापेमारी की वजह से अब स्थितियां सामान्य हुई हैं.

Chinese garlic: चीनी लहसुन खाने वाले हो जाएं सावधान, इसे खाने से हो जाएंगे  बीमार, जानें पहचान का तरीका - chinese garlic sold in markets garlic import  know how to identify nakli

इसके बाद भी लहसुन के भाव अभी तेज ही रहेंगे. उनके अनुसार भी दूसरे देशों को निर्यात से लहसुन प्याज के भाव में तेजी है. नए प्याज की आवक शुरू हो गई है पर दामों में उसका कितना फर्क पड़ेगा.

Also Read- सीएम ग्रिड योजना: चमकेंगी बनारस की छः सड़कें, भूमि पूजन कर हुआ कार्यों का शुभारम्भ

प्याज के दामों में गिरावट की सम्भावना पर सब्जी के दाम ऐसे ही रहेगें बरकरार

प्याज की पैदावार अच्छी रही तो प्याज के दामों में कुछ गिरावट हो सकती है. इस संबंध में हरी सब्जियों की नई फसल की जानकारी लेने पर वाराणसी के ढाब क्षेत्र में जो कि सब्जी के पैदावार का प्रमुख स्थल है,

People Get Relief From Falling Prices Of Potato And Onion - Meerut News

वहां के किसानों ने बताया कि इस वक्त जो पैदावार है वह काफी कम हो गई है. नई फसल की बुवाई शुरू हो गई है जो की मार्च तक निकलने की संभावना है. वहीं सब्जी के दामों पर उन्होंने कहा कि सब्जी के भाव अब ऐसे ही बने रहेंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More