कोरोना ने एक बार फिर देश में अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटे के अन्दर दिल्ली में 15,097 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमित लोगों में से 6 लोगों की मौत भी हो गई है। अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 31,498 हो गई है। वहीं, संक्रमण दर 15.34 प्रतिशत पहुंच गई है।
मई के बाद से सबसे ज्यादा नए मामले:
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में करीब 8 महीने में सबसे ज्यादा 15,097 नए मामले सामने आये हैं। दिल्ली में 8 मई को 17,364 केस आए थे। वहीं, पॉजिटिविटी रेट भी 12 मई के बाद से सबसे ज्यादा बढ़कर 15.34 प्रतिशत पहुंच गई है।
डेथ रेट 1.69 फीसदी:
24 घंटे में 15,097 केस सामने आने के बाद कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 14,89,463 हो गया है। दिल्ली में इस वक्त 14,937 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 1091 अस्पताल में भर्ती हैं। अब कोरोना डेथ रेट 1.69 फीसदी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: “अगर सचिन तेंदुलकर को एक खरोंच तक आती तो भारत के लोग मुझे ज़िंदा जला देते”- शोएब अख्तर का बड़ा खुलासा
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)