इंदौर को लगातार चौथी बार मिला सबसे साफ शहर का खिताब

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वच्छता सर्वेक्षण के पांचवें संस्करण ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2020’ के परिणामों की घोषणा की। मध्यप्रदेश के इंदौर को लगातार चौथी बार देश में सबसे साफ-सुथरा शहर का खिताब से नवाजा गया है। इंदौर सफाई का चौका लगाने में कामयाब रहा है।

देश में सबसे साफ शहर के रूप में इंदौर

केंद्रीय शहरी आवास मंत्रालय द्वारा गुरुवार को घोषित स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणामों में एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की केटेगरी में देश में सबसे साफ शहर के रूप में इंदौर पहले स्थान पर चुना गया है, जबकि दूसरे पायदान पर गुजरात का सूरत शहर को चुना गया है। वहीं, तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र का नवी मुबई शहर देश में सबसे साफ शहर है। हालांकि एक लाख से कम आबादी वाले शहरों की केटेगरी में पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र के ही कराड, सासवड और लोनावाला को सबसे साफ शहर का खिताब मिला।

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का चयन

वहीं, एक लाख से ज्यादा की आबादी के केटेगरी में अधिकतम नागरिक भागीदारी के मामले में सर्वश्रेष्ठ शहर के तौर पर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का चयन किया है, जबकि एक लाख से कम आबादी वाले शहरों की केटेगरी में यह खिताब उत्तराखंड के नंदप्रयाग को मिला है।

जालंधर कैंट को मिला सबसे साफ-सुथरी छावनी का खिताब

भारत के सबसे साफ-सुथरी छावनी का खिताब पंजाब के जालंधर कैंट को मिला है जबकि गंगा किनारे बसे सबसे स्वच्छ शहर के तौर पर वाराणसी का चयन किया गया है। वहीं, 100 से अधिक शहरों वाले राज्य में सबसे साफ राज्य का खिताब छत्तीसगढ़ को मिला है जबकि 100 से कम शहरों वाले राज्य में सबसे साफ राज्य के तौर पर झारखंड का चयन किया गया है। देशभर में 28 दिनों तक करवाए गए सर्वेक्षण के परिणाम गुरुवार को घोषित किए गए। सर्वेक्षण में 4,242 शहरों, 62 छावनी बोर्ड और गंगा किनारे बसे 92 शहरों को शामिल किया गया था। आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने कहा, शहरों के प्रदर्शन से जाहिर है कि हम न सिर्फ स्वच्छ बल्कि स्वस्थ और सशक्त, संपन्न और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करने की ओर उन्मुख हैं।

यह भी पढ़ें: सराहनीय: हार्ट सर्जरी के लिए छात्रा ने मांगी मदद, CM योगी ने दिए 9.9 लाख रुपये

यह भी पढ़ें: अवमानना मामले पर बोले वकील प्रशांत भूषण- वो मेरी ड्यूटी हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं…

यह भी पढ़ें: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 6 IAS और 11 PCS का तबादला; देखें पूरी लिस्ट

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More