सेल्फी का क्रेज कई बार जानलेवा साबित होता है। रोजाना ही सेल्फी के चक्कर में जान गंवाने की खबरें आती रहती हैं। अब ताजा मामला मध्य प्रदेश का है।
यहां 7वीं की छात्रा गले में फंदा डाल कर सेल्फी ले रही थी। इस दौरान उसका बैलेंस बिगड़ा और फंदा कस गया। इस हादसे में छात्रा की मौत हो गई।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि मां वैष्णो देवी नगर में 12 वर्षीय बच्ची ने फांसी लगाई है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि बच्ची ने खेल-खेल में दुपट्टा गले में डाल कर सेल्फी ले रही थी। इस दौरान संतुलन बिगड़ा और दुपट्टा गले में फंस गया।
इस तरह हुई घटना-
घटना के वक्त बच्ची घर में अकेली थी। पुलिस ने मोबाइल भी जब्त किया है। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बच्ची ने फांसी लगाई है या खेल खेल में फांसी लगी है।
वहीं, बच्ची के मां-पिता सशस्त्र बल में हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि शव फंदे से लटका था और मोबाइल नीचे गिरा था। मोबाइल की जांच की गई तो उसमें फंदे के साथ सेल्फी थी।
बच्ची ने 2 दुपट्टों से फंदा तैयार किया था। पोस्टमार्टम के दौरान उसके कपड़ों से डॉक्टरों को एक नोट मिला है।
सुसाइड नोट से आया नया एंगल-
उसमें लिखा है कि सॉरी माही, मुझे माफ कर देना, जो गलतफहमियां हुईं, उसे भूल जाना। माही उसे तुम गलत समझ रही हो। यकीन नहीं है तो मुझे 6 बजे आकर देख लेना।
इसके साथ ही बाएं हाथ पर सॉरी-जी लिखा हुआ है। जांच अधिकारी मोहन सिंह ठाकुर शुरुआती जांच के बाद इसे हादसा ही करार दे रहे हैं।
लेकिन सवाल है कि जब हादसा है तो बच्ची के कपड़ों से सुसाइड नोट क्यों मिले हैं। पुलिस अब तमाम बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। साथ ही उस माही की भी तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें: भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री ने मुंबई में की खुदकुशी, सुसाइड से पहले फेसबुक में शेयर किया वीडियो
यह भी पढ़ें: यूपी: फंदा तैयार कर सिपाही ने साथी को किया वीडियो कॉल, कहा- ‘आत्महत्या करने जा रहा हूं…’