सहेली की कराना चाहती थी लड़के से दोस्ती, इंकार करने पर उठाया बड़ा कदम…

0

12 वर्षीय आयुषी सोलंकी ने कॉलोनी में रहने वाली सहेली के नाराज होने पर फांसी लगाई थी। एरोड्रम थाना पुलिस ने गुरुवार को लड़की (नाबालिग) के बयान ले लिए। आयुषी ने सुसाइड नोट भी उसके नाम से लिखा था।

ये है पूरा मामला-

आयुषी कॉलोनी में रहने वाले एक लड़के से दोस्ती करने का बोल रही थी।

14 वर्षीय इस लड़की ने बताया कि आयुषी कॉलोनी में रहने वाले एक लड़के से दोस्ती करने का बोल रही थी, लेकिन उसने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि वह उसे पसंद नहीं है।

आयुषी ने दो तीन बार दबाव बनाया तो लड़की ने बातचीत बंद कर दी। मंगलवार को वह उसके पास आई, लेकिन उस वक्त चाय बना रही थी तो मिलने से इंकार कर दिया।

लगा कि सहेली उसकी बातों से गुस्सा है

आयुषी को लगा कि सहेली उसकी बातों से गुस्सा है। उसने इस कारण फांसी लगा ली।

indore ayushi sucide

पुलिस के अनुसार एक संभावना यह भी है कि वह सहेली को डराना चाह रही हो। इसलिए उसने सेल्फी भी ली थी, लेकिन परिजनों ने बताया उसकी सहेली मोबाइल ही नहीं रखती है।

आयुषी की मौत से उसकी सहेली गहरे सदमे में है। उसे लग रहा है कि आयुषी ने उसके कारण आत्महत्या की है।

सुसाइड नोट में लिखी हैं ये बातें-

आयुषी ने सुसाइड नोट में लिखा- सॉरी माही, मुझे माफ कर देना, जो गलतफहमियां हुईं, उसे भूल जाना। माही उसे तुम गलत समझ रही हो। यकीन नहीं है तो मुझे 6 बजे आकर देख लेना।

पुलिस के अनुसार, नोट में ‘उसे’ लिखा है इससे यह स्पष्ट हो गया कि दोनों के बीच में कोई तीसरा भी है। बता दें कि आयुषी के मां-पिता सशस्त्र बल में हैं।

यह भी पढ़ें: भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री ने मुंबई में की खुदकुशी, सुसाइड से पहले फेसबुक में शेयर किया वीडियो

यह भी पढ़ें: यूपी: फंदा तैयार कर सिपाही ने साथी को किया वीडियो कॉल, कहा- ‘आत्‍महत्‍या करने जा रहा हूं…’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More