सुबह सुबह चाय की चुस्की के साथ पाएं देश-दुनिया से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर, सुने हिंदी पॉडकास्ट। जानिए देश-दुनिया की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में सिर्फ journalistcafe.com पर।
स्टोरी 1- सीमा विवाद पर पीएम ने की रक्षामंत्री से बात
वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अपने आवास पर बुलया था। दोनों ही नेताओं के बीच करीब साढ़े आठ बजे से लेकर करीब साढ़े नौ बजे तक चीन के मसले पर अहम बैठक चली।
कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी थी। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत और चीन सीमा पर पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में दोनों सेनाओं के जवानों के बीच हिंसक झड़प के कारण उत्पन्न स्थिति पर शीर्ष सैन्य नेतृत्व के साथ लगातार दो बैठकों में चर्चा की।
स्टोरी 2- उत्तराखंड की सीमा पर हाई अलर्ट
लद्दाख में चीनी सेना से खूनी झड़प के बाद पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी जिले की चीन से लगती सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार सीमा पर सेना ने चौकसी बढ़ाने के साथ ही गश्त भी बढ़ाई है। पिथौरागढ़ जिले की दो तहसीलें मुनस्यारी और धारचूला चीन सीमा से लगती हैं। मुनस्यारी तहसील में भारतीय सेना की आखिरी चौकी दुंग है। चौकी के बाद एक बड़ा हिस्सा नो मैंस लैंड है।
इसके बाद करीब 43 किमी दूर चीन से लगी सीमा शुरू होती है। सूत्रों के अनुसार, सीमा पर पूरी तरह शांति है लेकिन ऐहतियातन दुंग चौकी और आसपास सेना को अलर्ट मोड पर किया गया है। धारचूला से लगती सीमा पर भी झड़प के बाद तेजी से सैन्य गतिविधियां बढ़ गई हैं। उत्तरकाशी की नेलांग घाटी में भी सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया और जवानों की चहलकदमी बढ़ गई है।
स्टोरी 3- सत्येंद्र जैन कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। तेज बुखार और सांस लेने में परेशानी की शिकायत के बाद मंगलवार को उनको अस्पातल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने कोरोना टेस्ट किया, लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इसके बाद बुधवार को दोबारा कोरोना टेस्टिंग हुई और अब उनमें कोविड-19 की पुष्टि हुई है। जैन फिलहाल राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती हैं।
स्टोरी 4- दिल्ली में अब 2400 रुपये में कोरोना की जांच
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली में कोरोना टेस्ट की कीमतें तय कर दी हैं। अब राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 टेस्टिंग के लिए 4500 की जगह मात्र 2400 रुपए लगेंगे। गृह मंत्रालय द्वारा गठित समिति के सुझावों के बाद यह फैसला लिया गया है।
रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, एलजी अनिल बैजल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के साथ हुई बैठक के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार शाम को कहा कि कमेटी के सुझावों के बाद दिल्ली में कोविड-19 जांच की कीमत 2,400 रुपए निर्धारित कर दी गई है।
स्टोरी 5- पूर्वी उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश
उत्तर प्रदेश में जोर पकड़ रहे मॉनसून की वजह से बुधवार को राज्य के अनेक पूर्वी हिस्सों को जमकर बारिश हुई। प्रदेश के खासकर पूर्वी हिस्सों में कई स्थानों पर सुबह से ही झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया जो दोपहर बाद तक जारी रहा। इस बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया और लोगों को पिछले कई दिनों से पड़ रही चिपचिपी गर्मी से राहत मिली।
आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय है। हालांकि पश्चिमी भागों में इसने अभी रफ्तार नहीं पकड़ी है। राज्य के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर बुधवार को भारी से बहुत भारी वर्षा भी हुई। इस दौरान बस्ती में सबसे ज्यादा 33 सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।
यह भी पढ़ें: कोरोना के लिए रिजर्व हुआ आनंद विहार रेलवे स्टेशन | Hindi News Podcast
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में आई अच्छी खबर | Hindi News Podcast
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]