इंदिरा हृदयेश ने हरीश रावत के सिर फोड़ा हार का ठीकरा
उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद अब उत्तराखंड कांग्रेस में भी रार शुरू हो गई है। बता दें कि कांग्रेस नेता इंदिरा हृदयेश ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को जिम्मेदारी लेनी चाहिए क्योंकि कांग्रेस ने उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा था।
उन्होंने मंगलवार हरिद्वार में एक कार्यक्र में कहा, ‘रावत को पार्टी की निराशाजनक हार के लिए जिम्मेदारी लेनी चाहिए क्योंकि चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा गया था।इंदिरा को राज्य विधानसभा में विपक्ष का नेता बनाया गया है।इंदिरा हृदयेश ने कहा कि रावत का दोनों सीटों से चुनाव हार जाना ‘राजनीति का काला अध्याय’ है।इंदिरा की टिप्पणियों से नाराज रावत ने अपने पूर्व मीडिया सलाहकार सुरेंद्र कुमार के जरिये एक बयान जारी करते हुए कहा कि वह कांग्रेस की हार के लिए पहले ही सार्वजनिक तौर पर जिम्मेदारी ले चुके हैं।
Also read : पाकिस्तान से नहीं होगी कोई भी बातचीत, भारत ने उठाए सख्त कदम
अगर पार्टी को लगता है कि वह किसी सजा के पात्र हैं तो वह इसके लिए खुद को समर्पित करने के लिए तैयार हैं।रावत ने बयान में कहा, ‘मैंने चुनाव के ठीक बाद पार्टी की हार की जिम्मेदारी ले ली थी।तब भी अगर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय एवं विपक्ष की नेता इंदिरा हृदयेश मुझे किसी तरह की सजा देना चाहते हैं तो मैं उसके लिए खुद को समर्पित करने को तैयार हूं।