टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की नई जर्सी हेलीकाप्टर से हुई लांच
जर्सी लॉन्च करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की नई जर्सी लांच हो गई है. धर्मशाला में पहाड़ों के बीच हेलीकाप्टर से भारत की जर्सी लांच की गई है. यह जर्सी कमाल की नजर आ रही है. जर्सी नीला और भगवा रंग में नजर है. इस पर बाजू भगवा रंग और आगे और पीछे का हिस्सा भी भगवा रंग का नजर आ रहा है. जर्सी लॉन्च करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव नजर आ रहे हैं. ये तीनों खिलाड़ी जर्सी को हेलीकॉप्टर से आते देख हैरान रह जाते हैं.
जर्सी का स्पांसर ADIDAS
जर्सी का स्पॉन्सर इस बार ADIDAS है. भारत को यह कंपनी 2028 तक जर्सी स्पांसर करेगी. जर्मनी की यह कंपनी पहले भी कई बार भारत को स्पांसर कर चुकी है. इसके लिए कंपनी ने BCCI को 350 करोड़ रुपये चुकाए हैं.
नई जर्सी के साथ जीत का सपना…
टी20 विश्वकप के लिए भारत की नई जर्सी लांच होने के बाद रोहित और उनकी टीम नए सपने के साथ विश्वकप जीतने के लिए मैदान में उतरेगी. जाहिर है की भारत के मन में 2013 के बाद कोई ICC ट्रॉफी जीतने का सपना जरूर होगा. ट्रॉफी के लिए टीम ने बहुत मजबूत टीम चुनी है लेकिन यह तो देखने के बाद ही पता चलेगा की भारत ट्रॉफी का प्रबल दावेदार है या नहीं.
कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पलट दिया जाएगा राम मंदिर का फैसला : आचार्य प्रमोद कृष्णम
5 जून से शुरू होगा सफर…
गौरतलब है कि इस समय भारत में खेले जा रहे IPL में सभी खिलाड़ी व्यस्त है. विश्वकप में भारत का सफर 5 जून से शुरू होगा.भारत का पहला मुकाबला न्यूयॉर्क में अफगानिस्तान से होगा जबकि 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर मुकाबला देखने को मिलेगा. इसके बाद 12 जून को यूएस और 15 जून को कनाडा से मुकाबला होगा. टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 8 के मुकाबले 19 जून से शुरू होंगे. 27 जून को सेमीफाइनल और 29 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
टी 20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया…
BCCI ने आगामी टी 20 विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का एलान कर दिया है. टीम की जिम्मेदारी एक बार फिर रोहित शर्मा के हाथों में दी गई है जबकि टीम में उपकप्तान हार्दिक पंड्या को बनाया गया है. वहीं विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत और संजू सैमसन को मौका दिया गया है, जबकि तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और सिराज को शामिल किया है. स्पिनर्स में एक बार फिर कुलचा की जोड़ी नजर आएगी तो आलराउंडर में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल नजर आएंगे.