कोलंबो टी-20 : जीत के साथ हो दौरे का अंत : विराट

0

पिछले लगभग दो महीनों से श्रीलंका के दौर पर रहने वाली भारतीय टीम आज आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले एकमात्र टी-20 मैच को जीतकर इस दौरे का अंत अपराजित रहते हुए करना चाहेगी। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले टेस्ट सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की। उसके बाद वनडे सीरीज में 5-0 से श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया।

read more :  ‘शिक्षक दिवस’ पर प्रधानाध्यापकों का हुआ ‘सम्मान’

हार्दिक पांड्या जैसे तेज खेलने वाले खिलाड़ी हैं

मेहमान टीम में कोहली, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धौनी, केदार जाधव और हार्दिक पांड्या जैसे तेज खेलने वाले खिलाड़ी हैं, जिनके दम पर भारत मेजबानों के सामने बड़ा स्कोर रखने में भी सक्षम हैं और बड़े लक्ष्य को हासिल करने का भी माद्दा रखती है। इनके अलावा अजिंक्य रहाणे और लोकेश राहुल भी टीम के लिए छोटे प्रारूप में अच्छा योगदान देने में सक्षम हैं।

read more :  ‘रामगंगा’ की सेहत सुधारने में जुटीं गांव की ‘बेटियां’

बुमराह के कंधों पर भारतीय गेंदबाजी का दारोमदार

गेंदबाजी में भी भारत इस समय काफी मजबूत दिखाई दे रहा है। वनडे सीरीज में मैन ऑफ द मैच चुने गए जसप्रीत बुमराह के कंधों पर भारतीय गेंदबाजी का दारोमदार होगा। उन्होंने वनडे में 15 विकेट लिए हैं। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार और शार्दूल ठाकुर उनका साथ देंगे। स्पिन में टीम युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल पर निर्भर करेगी।

नए कप्तान उपुल थरंगा की कप्तानी में उतरेगी

वहीं मेजबानों की कोशिश सीरीज का अंत जीत के साथ करने की होगी। टी-20 में श्रीलंका पहली बार अपने नए कप्तान उपुल थरंगा की कप्तानी में उतरेगी। जुलाई में एंजेलो मैथ्यूज के कप्तानी से हटने के बाद थरंगा को वनडे और टी-20 में टीम की कमान सौंपी गई है।

read more :  योगी के कानों का कुंडल 20 ग्राम सोना तो माला…

बल्लेबाजी क्रम का सामना करने की जिम्मेदारी

थंरगा के अलावा टीम की बल्लेबाजी में मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, सीकुगे प्रसन्ना और दिलशान मुनावीरा पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। टीम में लेग स्पिनर जैफ्री वेनडरसे, तेज गेंदबाज इसुरु उदाना, विकुम संजया और सुरंगा लकमल को टीम में जगह मिली है। इन सभी पर भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम का सामना करने की जिम्मेदारी होगी।

read more :  योगी के कानों का कुंडल 20 ग्राम सोना तो माला…

टीमें : 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, लोकेश राहुल, अजिंक्य रहाणे, शार्दूल ठाकुर

read more : ‘चलते चलते रुक गयी’ लखनऊ मेट्रो, यात्रियों को उतारा

श्रीलंका : उपुल थंरगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दिलशान मुनावीरा, दासुन शनका, मिलिंदा श्रीवर्दने, वानिडु हसरंगा, अकिला धनंजय, जैफ्री वेनडरसे, इसुरु उदाना, सीकुगे प्रसन्ना, थिसारा परेरा, लसिथ मलिंगा, सुरंग लकमल, विकुम संजया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More