आज हो सकती है भारतीय टीम की घोषणा, हर खिलाडी एक दूसरे पर पड रहे भारी
T20 World Cup: अमेरिका और वेस्टइंडीज में 1 जून से आयोजित होने वाले T20 विश्वकप 2024 के लिए आज भारतीय टीम का चयन हो सकता है. इससे पहले टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के बीच काफी समय पहले टीम चयन को लेकट बैठक हो चुकी है. कहा जा रहा है कि जल्द ही भारतीय टीम का विश्वकप के लिए चयन हो सकता है. विश्वकप का आगाज 1 जून से होगा जबकि फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा.
संजू और पंत में टक्कर…
टीम में विकेटकीपर को लेकर बहुत कयास लगाए जा रहे हैं. क्योंकि दिसंबर 2022 में चोट के चलते मैदान में वापसी करने के बाद पंत को अपनी फिटनेस साबित करने का मौका मिला जबकि संजू विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद होने की संभावना है. भारत को टीम में एक स्पिन हिटर की जरूरत है. जिसमें जितेश शर्मा और केएल राहुल हैं, जिसक चलते कंप्टीशन तेज हो गया है.
हार्दिक चिंता का कारण…
बता दें कि इस बार विश्वकप में टीम के लिए हार्दिक का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है. हार्दिक की गेंदबाजी में वह निखार देखने को नहीं मिल रहा है जो पहले देखने को मिलता था. हार्दिक मध्यक्रम में बल्लेबाजी के साथ माध्यम गति से गेंदबाजी भी करते हैं. इतना ही नहीं IPL 2024 में हार्दिक केवक दो ही ओवर कर रह हैं और उसमें में गति धीमी हो गयी है.
`रिंकू और शिवम् में शूटआउट…
कहा जा रहा है कि यदि शिवम् दुबे और रिंकू सिंह को किसी एक को विश्व कप टीम में लाना है तो उन्हें एक बैकअप विकेटकीपर या गेंदबाज को बाहर बैठाना पड़ सकता है यानि शिवम् और रिंकू में शूटआउट है. इतना ही नहीं शायद यह भी हो कि रिंकू या बैकअप तेज गेंदबाज में किसी एक को ही मौका मिले. रिंकू को मौका मिलना तब आसान होता जब ऊपर चार में से कोई गेंदबाजी या विकेटकीपिंग कर लेता.
Sex Scandal Case: सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर बड़ा एक्शन, पार्टी से निलंबित…
आलराउंडर में जडेजा भारी..
फिलहाल टीम चयन में रविंद्र जडेजा का पलड़ा भारी है. वहीँ, टीम में अक्षर पटेल को बैकअप स्पिनर में जगह मिल सकती है. वहीँ स्पिनर में केवल कुलदीप रह जाएंगें और शमी के चोटिल होने के बाद अब बुमराह के साथ टीम में कौन होगा इसका भी चयन कठिन है. यह भी कहा जा रहा है कि नई गेंद को घूमने में माहिर अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है लेकिन अभी तक IPL में वो डेथ ओवर में अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाए है.