सिंगर और अभिनेता से नेता बने मनोज तिवारी ने हाल ही में जन्मी अपनी बेटी के नाम का खुलासा कर दिया है। पिछले साल दूसरी शादी करने के बाद उनके घर में बेटी पैदा हुई थी, जिसका नाम उनकी बड़ी बेटी रीति ने रखा है।
रीति की मां और मनोज की पहली पत्नी रानी कुछ साल पहले अलग हो चुके हैं।
बड़ी बेटी की केयरटेकर से की थी शादी-
बता दें कि मनोज तिवारी ने लॉकडाउन के दौरान अप्रैल 2020 में शादी की थी। उनकी दूसरी पत्नी का नाम सुरभि है जो कि उनकी बड़ी बेटी की केयरटेकर थी।
अभिनेता पहले ही कह चुके हैं कि बेटी के कहने पर ही उन्होंने दूसरी शादी की थी और अब बेटी ने ही अपनी छोटी बहन का नाम रखा है।
मनोज तिवारी ने कही ये बात-
मनोज तिवारी ने कहा, ‘मुझे बहुत अच्छा लगा कि मेरी बड़ी बेटी ने छोटी बेटी का नाम रखा। हम उसके फैसले का सम्मान करते हैं। यह मां लक्ष्मी का ही एक नाम है।
आगे उन्होंने कहा कि संयोग की बात है कि रीति भी मां दुर्गा का एक नाम है, इस तरह मेरी जिंदगी में अब 2 देवियां हो गईं हैं।
यह भी पढ़ें: सुशांत के घर पहुंचे मनोज तिवारी, किया बॉलीवुड के ‘सच’ का खुलासा
यह भी पढ़ें: मनोज तिवारी ने बताया, कैसे होगा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सुधार
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)