महात्मा गांधी से पहले भारतीय नोटों पर होती थी इनकी तस्वीर

0

वर्तमान में भारतीय नोटों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर छपी होती है। लेकिन ऐसा हमेशा से नहीं था। महात्मा गांधी से पहले भारतीय नोटों पर किसी और की तस्वीर हुआ करती थी।

ऐसे में सवाल उठता है कि महात्मा गांधी से पहले भारतीय करेंसी पर किसकी तस्वीर होती थी?

RBI ने पहली बार छापी थी इनकी तस्वीर-

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को हुई थी। आरबीआई ने 1938 में पहली बार 5 रुपये का नोट जारी किया था।

इस नोट पर जॉर्ज VI (King George VI) की फोटो छपी हुई थी। इसके बाद फरवरी 1938 में 10 रुपये का नोट, मार्च 1938 में 100 और 1000 के नोट और जून में दस हजार के नोट जारी किए गए। इस नोटों पर सर जेम्स टेलर के हस्ताक्षर होते थे।

बता दें कि जॉर्ज VI यूनाइटेड किंगडम के राजा थे। उन्हें जर्मनी के खिलाफ द्वितीय विश्व युद्ध जीतने के लिए ब्रिटिश दृढ़ संकल्प के प्र​तीक के रूप में जाना जाता है।

आजादी के बाद भारतीय नोट-

आजाद के बाद पहली बार जब साल 1949 में भारतीय नोट छापे तो उस समय जॉर्ज VI की तस्वीर हटाकर भारतीय नोटों पर राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ की तस्वीर छापी गई थी।

यह भी पढ़ें: भारत से नेपाल जाने के बदले नियम, अब इस तरह से मिलेगी एंट्री

यह भी पढ़ें: अब देश में बिकेंगे सिर्फ हॉलमार्क वाले सोने के गहने

 

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More