हिन्दुस्तान समाचार पत्र के रिटायर पत्रकार महेंद्र शर्मा का निधन…
पत्रकार जगत से बुधवार को एक दुखद खबर सामने आई है, जिसमें हास्य कवि और हिन्दुस्तान समाचार पत्र के रिटायर पत्रकार महेंद्र शर्मा का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि महेद्र शर्मा बीते लम्बे समय से बीमार चल रहे थे. ऐसे में इलाज के दौरान ही उन्होंने 70 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया. इस खबर के सामने आते ही पत्रकारिता जगत के साथ-साथ साहित्य जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्थाओं ने उनके निधन पर शोक जाहिर किया है.
कौन थे महेंद्र शर्मा ?
आपको बता दें कि महेंद्र शर्मा हरियाणा के जिला रेवाड़ी के गांव खलीलपुर के रहने वाले थे. वे रेवाडी के ही केएलपी कॉलेज छात्र भी रहे थे. पढाई में अव्वल रहने के साथ ही वे साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से छात्र जीवन से जुड़े रहे थे. यही वजह रही कि उन्होंने अहीरवाल इलाके का नाम हास्य व्यंग्य की दुनिया में अपना रौशन किया. इसके साथ ही हरियाणा साहित्य अकादमी की आदित्य – अल्हड़ पुरस्कार से अलंकृत शर्मा जैसे विभिन्न साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े रहे थे.
Also Read: दूरदर्शन को सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, सिंधी चैनल की याचिका की खारिज…
शर्मा के निधन पर इन लोगों ने जताया शोक
महेंद्र शर्मा के निधन की सूचना मिलने के साथ ही पत्रकारिता और साहित्यिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई. अखिल भारतीय साहित्य परिषद, मास्टर नेकीराम लोकनाट्य एवं साहित्य संरक्षण परिषद, राष्ट्रीय कवि संगम, नटराज, बंजारा, हमारा परिवार के पदाधिकारियों उनके निधन पर शोक जाहिर किया है. वरिष्ठ हास्य कवि हलचल हरियाणवी, प्रोफेसर रमेश चंद्र शर्मा, नरेश चौहान राष्ट्रपूत, विपिन सुनेजा, ऋषि सिंहल, रमेश सिद्धार्थ, रमेश कौशिक अनजान, आलोक भांडोरिया आदि ने संवेदना व्यक्त की है.