भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई मुस्लिम देशों ने नूपुर शर्मा के इस बयान का विरोध किया है और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आपत्तिजनक पोस्टर भी लगाए गए हैं. इतना ही नहीं, ट्विटर पर भी कई हैशटैग ट्रेंड हो रहे थे. वहीं, इस मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने कहा था ‘भारत में मुसलमानों को सताया जा रहा है.’ उनके इस बयान के बाद अब भारत सरकार (Indian Government) ने करारा जवाब दिया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा ‘पाकिस्तान को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.’
भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा ‘हमने शहबाज शरीफ का बयान देखा है. जिस देश में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार हो रहा हो, उसे ऐसे मूर्खतापूर्ण बयान नहीं देना चाहिए. पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के अधिकारों का लगातार उल्लंघन हो रहा है. उसे किसी और देश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे व्यवहार पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. दुनिया इस बात की गवाह है कि पाकिस्तान में किस तरह अल्पसंख्यकों (हिंदू, सिख, ईसाई और अहमदियों) के खिलाफ व्यवस्थित उत्पीड़न हो रहा है.’
Our response to media queries regarding tweet by the Pakistani Prime Minister and statement by its Ministry of Foreign Affairs:https://t.co/bTcrX0WH4X pic.twitter.com/IfR4YdFnsO
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) June 6, 2022
बागची ने आगे कहा ‘भारत सरकार सभी धर्मों को सर्वोच्च सम्मान देती है. यह पाकिस्तान के बिल्कुल विपरीत है जहां कट्टरपंथियों की प्रशंसा की जाती है और उनके सम्मान में स्मारक बनाए जाते हैं. हम पाकिस्तान से आह्वान करते हैं कि वह खतरनाक दुष्प्रचार करने और भारत में सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने की कोशिश करने के बजाय अपने अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा और कल्याण पर ध्यान केंद्रित करे.’
बता दें शहबाज शरीफ ने अपने ट्वीट में लिखा था ‘मैं हमारे प्यारे पैगंबर के बारे में भारत के बीजेपी नेता की आहत करने वाली टिप्पणियों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. मोदी के नेतृत्व में भारत धार्मिक स्वतंत्रता को रौंद रहा है और मुसलमानों को सता रहा है. दुनिया को ध्यान देना चाहिए और भारत को कड़ी फटकार लगानी चाहिए. पवित्र पैगंबर के लिए हमारा प्यार सर्वोच्च है. सभी मुसलमान अपने पवित्र पैगंबर के प्यार और सम्मान के लिए अपना जीवन बलिदान कर सकते हैं.’
Our love for the Holy Prophet (PBUH) is supreme. All Muslims can sacrifice their life for the Love & Respect of their Holy Prophet (PBUH).
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) June 5, 2022