भारतीय क्रिकेट टीम करेगी ऑस्ट्रेलिया दौरा, फैंस को तारीखों का इंतजार

उद्घाटन मैच पर्थ के मैदान में

0

IND vs AUS: इस साल के अंत में भारत का ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS)दौरा होना है. दोनों देशों के क्रिकेट फैंस को काफी समय से इस बहुप्रतीक्षित सीरीज का इंतजार है. भारत ( INDIA ) और ऑस्ट्रेलिया ( AUSTRALIA ) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला यानि उद्घाटन मैच पर्थ ( PERTH ) के मैदान में खेला जाएगा.

इन मैदानों में खेला जाएगा मुकाबला-

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों के सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के मैदानों का भी चयन कर लिया गया है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध अखबार – ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ की रिपोर्ट के अनुसार- सीरीज के पांचों मुकाबले के लिए एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी के मैदान को चुना गया है.

इंडिया के लिए अहम है ऑस्ट्रेलिया दौरा

बता दें कि भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा काफी अहम् हो गया है क्योंकि भारत इस समय पॉइंट टेबल के टॉप पर है. दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज में एक मैच की हार- जीत काफी असर डालेगी. जैसे ही कोई टीम एक मैच हारती या जीतती है तो उसे काफी पॉइंट टेबल पर काफी नुक्सान उठाना पड़ सकता है. और चैंपियनशिप के लिए फाइनल के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ सकती है.

पॉइंट टेबल में टॉप पर है भारत

अगर भारत की बात करें तो वर्तमान में भारत पॉइंट टेबल में टॉप पर है और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. यदि भारत एक भी मैच हारता है या फिर कोई ड्रा खेलता है तो भारत को बड़ा नुकसान उठना पड़ सकता है. इसलिए हर हाल में भारत को ऑस्ट्रेलिया पर जीत हासिल भी करनी होगी.

ऑस्ट्रेलिया पर भारत का रहा है दबदवा-

बता दें कि भारत हमेशा ऑस्ट्रेलिया पर भारी रहा है. इतना ही नहीं भारत ने दोनों देशों के बीच खेली गई चारो सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराया है. खास बात यह है कि इसमें भारत की ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर बैक टू बैक दो टेस्ट सीरीज भी शामिल है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2018-19 और 2020 -21 में हराया था.

Manikarnika Ghat को क्यों कहा जाता है महाश्मशान?

अभी तक नहीं हुआ तारीखों का एलान-

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली पांच मैचों का एलान हो गया है लेकिन अभी तक तारीखों का एलान नहीं हुआ है कि कब से शुरू होंगे और कौन सा मैच कब से कब तक कहां खेला जाएगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More