UPA की जगह अब INDIA होगा विपक्षी गठबंधन का नाम, महाराष्ट्र में होगी अगली बैठक
विपक्ष आगामी 2024 लोकसभा चुनाव का रोडमैप तैयार करने में जुट गया है. बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की दूसरे दिन की बैठक में कांग्रेस समेत कुल 26 पार्टियों के नेता शामिल हुए. बैठक में विपक्षी दलों के गुट को एक नया नाम मिल गया है. अब इस ग्रुप को INDIA के नाम से बुलाया जाएगा. ये सभी विपक्षी दल INDIA गठबंधन का हिस्सा होंगे। यूपीए का नाम बदलकर इंडिया कर दिया गया है. यूपीए का नाम बदलने का प्रस्ताव कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेश किया, जिसका सभी ने समर्थन किया.
जानिए INDIA का फुल फॉर्म क्या है…
इंडिया का फुल फॉर्म होता है, जिसे ‘इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस’ नाम दिया गया है. गौरतलब है कि विपक्षी दलों के समूह को अब संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यानी यूपीए की जगह इंडिया कहा जाएगा.
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आधिकारिक रूप से गुट का नाम बदलने का ऐलान कर दिया है.
विपक्षी एकता का नया नाम "INDIA"
I – Indian
N – National
D – Developmental
I – Inclusive
A – Alliance#JDU #NitishKumar#MahaGathbandhan#UnitedWeStand#oppositionmeeting #bengaluru pic.twitter.com/ttsk7g0aVN— Janata Dal (United) (@Jduonline) July 18, 2023
बेंगलुरु में हुई बैठक में कांग्रेस समेत कुल 26 पार्टियों के नेता शामिल हुए. नेताओं की बात करें तो बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, शरद पवार से लेकर अरविंद केजरीवाल तक मौजूद रहे.
अगली बैठक मुंबई में होगी…
बता दें कि नाम बदलने के बाद विरोधी गुट राजद ने बीजेपी पर तंज कसा है. राजद ने कहा है कि अब बीजेपी को इंडिया कहने में दिक्कत होगी. विपक्षी दलों की अगली बैठक मुंबई में होगी. इस बैठक के बाद ऐलान किया गया कि 11 नेताओं की एक समन्वय समिति बनाई जाएगी.
Also Read: अजय राय का बड़ा बयान, कहा बीजेपी ने ओमप्रकाश राजभर से नहीं बल्कि हत्यारे के साथ किया गठबंधन