अफगानिस्तान भले ही मैच हार गई लेकिन जीत लिया दिल!

विश्व कप 2019 में भारत ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 11 रन से हराया। मोहम्मद शमी ने अंतिम ओवर में हैट्रिक लगाकार टीम को दिलाई जीत।

भले ही अफगानिस्तान टीम मैच हार गई हो लेकिन टीम के जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है। इंडिया के खिलाफ उसके जुझारूपन ने हर क्रिकेट फैन का दिल जीत लिया।

सोशल मीडिया पर हर कोई भारतीय टीम की जीत से ज्यादा अफगानिस्तान टीम के स्पोर्ट्स स्पिरिट की तारीफ कर रहा है।

यहां तक की भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों ने तक अफगानिस्तान टीम की जमकर तारीफ की।

क्रिकेट फैन्स ने कुछ इस अंदाज़ में की अफगानिस्तान की तारीफ-

 

अफगानिस्तान को 11 रन से हराकर भारत ने विश्व कप में अपने अजेय सिलसिले को बरकरार रखा है।

जीत के लिए 225 रन के लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान ने शानदार मुकाबला करते हुए 49 ओवर और पांच गेंद में 213 रन बनाए।  विश्व कप में भारत की यह चौथी जीत है।

यह भी पढ़ें: अजेय भारतीय टीम के सामने एक अदद जीत की तलाश में अफगानिस्तान

यह भी पढ़ें: लखनऊ की बैडमिंटन खिलाड़ी श्रुति जाएंगी चाइना, प्रियंका वाड्रा ने दी शुभकामनाएं

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)