#BharatBhandh : आरक्षण के खिलाफ भारत बंद, आरा में दो गुटों में झड़प

0

आरक्षण के विरोध में आज भारत बंद है। बंद को देखते हुए सभी राज्यों में हाई एलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही गृहमंत्रालय ने भी एडवाइजरी जारी कर दी थी और राज्यों से सख्ती बरतने को कहा है। 2 अप्रैल को एससीएसटी एक्ट में बदलाव के विरोध में पूरे यूपी में दलितों ने जमकर बवाल काटा था। इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सभी राज्यों में हाईएलर्ट जारी कर दिया है।

ये भारत बंद आरक्षण के विरोध में बुलाया गया है

अब आरक्षण के विरोध में आज भारत बंद बुलाया गया है। इस बंद को लेकर देश के सभी राज्यों की पुलिस हाईअलर्ट पर है, गृहमंत्रालय ने भी सभी राज्यों को सख्ती बरतने के लिए कहा है। कई राज्यों में भारत बंद के चलते धारा 144 लागू की गई है। ये भारत बंद आरक्षण के विरोध में बुलाया गया है। गृह मंत्रालय ने सोमवार को ही सभी राज्यों को एडवाइज़री जारी की थी।

बंद समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसक झड़प हुई है

इसमें राज्यों के डीएम और एसपी को अलर्ट जारी किया गया था और बंद के दौरान सतर्क रहने को कहा गया था। आपको बता दें कि ये बंद किसी संगठन के द्वारा नहीं बुलाया गया है। बल्कि 2 अप्रैल के बाद लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे संदेशों के जरिए ही बुलाया गया है। आरा नगर थाने में आनंदनगर इलाके में बंद समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसक झड़प हुई है। दोनों तरफ से फायरिंग की जा रही है। इसके अलावा आरा में ही सैकड़ों युवाओं ने पटना पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया।

also read :  भाजपा विधायक के भाई की हुई गिरफ्तारी, साथियों समेत दर्ज होगी FIR

आक्रोशित युवाओं ने रेल पटरी पर उतरकर आरक्षण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके अलावा पटना-कोलकाता रेलखंड का परिचालन ठप हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने बरौनी पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया है। कई लोग रेल पटरी पर बैठकर ही प्रदर्शन कर रहे हैं। दरभंगा की ललित नारायण मिश्रा यूनिवर्सिटी ने अपने बीए के पेपर को टाल दिया है। इसके अलावा कई प्राइवेट स्कूलों को भी बंद किया गया है। आरक्षण के खिलाफ भारत बंद के दौरान भोजपुर में आक्रोशित युवाओं ने सड़क पर आगजनी कर आवागमन बाधित कर दिया। नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ के समीप आरक्षण के खिलाफ नारे लगा रहे युवाओं ने 84 आरा बक्सर मुख्य मार्ग को सुबह से ही जाम लगाना शुरू कर दिया।’

हापुड़ और मुजफ्फरनगर में भी इंटरनेट की सेवा बंद है

भारत बंद का सबसे ज्यादा असर उत्तर प्रदेश में दिख रहा है। मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर में रविवार से ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सहारनपुर में अग्रिम आदेशों तक इंटरनेट की सुविधा को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा हापुड़ और मुजफ्फरनगर में भी इंटरनेट की सेवा बंद है। वहीं फिरोजाबाद और मुजफ्फरनगर में स्कूलों को भी बंद रखा गया है। रविवार रात से ही कई इलाकों में पुलिस ने मार्च किया। अभी शुरुआत में मेरठ में भारत बंद का कोई असर नहीं दिख रहा है।

10 से अधिक लोगों की मौत हुई थी

राजस्थान में इस बार सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है। जयपुर में मोबाइल इंटरनेट सुविधा पर रोक लगा दी गई है और शहर में धारा 144 लागू की गई है। केरल में आज CPIM भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। CPIM राज्य के हर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी। CPIM का आरोप है कि बीजेपी के राज में दलितों पर अत्याचार बढ़ा है। आपको बता दें कि बीते 2 अप्रैल को एससी/एसटी एक्ट में बदलावों के खिलाफ दलित संगठनों ने भारत बंद बुलाया था। इस भारत बंद में काफी हिंसा हुई थी, जिसमें करीब 10 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। इस दौरान उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, बिहार समेत कई राज्यों में काफी हिंसा और तोड़फोड़ हुई थी।

aajtak

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More