देश में कोरोनावायरस को लेकर बहुत ही चिंताजनक स्थिति बन गई है क्योंकि पिछले 24 घंटों में 47,262 नए मामले दर्ज हुए हैं। नवंबर की शुरूआत के बाद से यह अब तक के सबसे बड़े दैनिक मामले हैं।
अब कुल मामलों की संख्या बढ़ी-
इसके साथ ही देश में अब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,17,34,058 पर पहुंच गई। 11 नवंबर के बाद यह सबसे बड़ा दैनिक मामला है, उस दिन देश में 47,905 मामले दर्ज हुए थे। इससे पहले मंगलवार को मामली गिरावट के साथ 40,715 मामले दर्ज हुए थे और उससे पहले के 12 दिनों में मामलों में लगातार बढ़ोतरी हुई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र, पंजाब और गुजरात चिंता की बड़ी वजह बने हुए हैं क्योंकि इन तीनों ही राज्यों में रोजाना सबसे ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं। विभिन्न राज्यों में मामलों को बढ़ते देख केंद्र सरकार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों पर कड़ी निगरानी रख रही है और सक्रियता से काम कर रही है।
देश में मरने वालों की संख्या बढ़ी-
वहीं पिछले 24 घंटों में 275 लोगों की मौत के साथ देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,60,441 हो गई है। देश में सक्रिय मामले भी तेजी से बढ़कर 3,68,457 पर पहुंच गए हैं। इस अवधि में 23,907 लोग ठीक हुए हैं। इस तरह अब तक ठीक हुए कुल लोगों की संख्या 1,12,05,160 हो गई है। मंगलवार को 10,25,628 कोरोनावायरस टेस्ट किए गए।
बता दें कि 16 जनवरी से शुरू हुए सामूहिक टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 5.08 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं। साथ ही केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि अब 45 साल से अधिक के सभी लोगों को 1 अप्रैल से वैक्सीन दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, AIIMS में हुए भर्ती
यह भी पढ़ें: कोरोना के नए स्ट्रेन से वाराणसी में दहशत, महाराष्ट्र और केरल से आने वाले मुसाफिरों की होगी जांच
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]