1 जुलाई को हर साल राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया जाता है. ये दिन डॉक्टर्स के योगदान को समर्पित होता है. डॉक्टर्स को हमेशा से भगवान का दर्जा दिया जाता रहा है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि वो हमेशा अपने वक्त और जान की परवाह किए बगैर अपने मरीजों की जान बचाने की जी-जान से कोशिश करते हैं. वहीं कोरोना काल में डॉक्टर्स ने मुस्तैदी के साथ कोरोना वारियर्स की भूमिका निभाई है. आज हम बात करेंगे आनंदी बेन की, जो भारत की पहली महिला डॉक्टर थीं.
ये भी पढ़ें- इस बार बेहद खास होगा डॉक्टर्स डे, स्वस्थ सत्याग्रह के रूप में मनाएंगे डॉक्टर
पुणे के ब्राह्मण परिवार में जन्मी आनंदी जब महज 9 साल की थी तभी उनकी शादी 25 साल के गोपालराव जोशी से कर दी गई थी. 14 साल की उम्र में आनंदी मां बन चुकी थीं लेकिन 10 दिनों के भीतर ही उनके नवजात बच्चे की मौत हो गई थी. बच्चे को खोने के दर्द ने आनंदी को दुखी करने के साथ ही एक लक्ष्य भी दिया. उन्होंने ठान लिया कि वे एक दिन डॉक्टर बनकर रहेंगी. उनके इस संकल्प को पूरा करने में उनके पति ने भी उनकी पूरी मदद की.
मेडिकल डिग्री लेने के लिए मगई थीं विदेश
मेडिकल की डिग्री हासिल करने के लिए शादीशुदा आनंदी अमेरिका गई. उस दौर में किसी शादीशुदा महिला का विदेश जाना एक अजूबा ही था. लेकिन तमाम आलोचनाओं से विचलित हुए बिना अपने संकल्प को पूरा करने के लिए आनंदी ने कोलकाता से पानी का जहाज पकड़ा और न्यूयॉर्क जा पहुंची. यहां उन्होंने पेंसिल्वेनिया के महिला मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा कार्यक्रम में एडिमशन लिया. 1886 में आनंदीबाई ने MD की डिग्री हासिल कर ली और इस तरह वे भारत की पहली महिला डॉक्टर बन गई. उसी साल आनंदीबाई भारत लौट आईं. डॉक्टर बन कर देश लौटीं आनंदी का भव्य स्वागत किया गया था. बाद में उन्हें कोल्हापुर रियासत के अल्बर्ट एडवर्ड अस्पताल के महिला वार्ड में प्रभारी चिकित्सक की नियुक्ति मिली.
टीबी की बीमारी से हुई मौत
26 फरवरी 1887 को आनंदीबाई की 22 साल की उम्र में टीबी से मौत हो गई. साल 1888 में, अमेरिकी नारीवादी लेखक कैरोलिन वेल्स हीली डैल ने आनंदीबाई की जीवनी लिखी. डॉल आनंदीबाई से परिचित थीं. साल 2019 में, मराठी में उनके जीवन पर एक फिल्म आनंदी गोपाल नाम से भी बनाई गई.
ये भी पढ़ें- आम जनता को एक और झटका, अमूल दूध हुआ महंगा, 1 जुलाई से देनी होगी बढ़ी हुई कीमत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)