भारत ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को पारी से हराकर श्रृंखला पर किया कब्जा
भारतीय शेरों के आगे घुटने टेक दिए. सीरीज के पहले मुकाबले में हारने के बाद लगातार 4 मैच जीतकर सीरीज को 4-1 से सीरीज अपने नामकर ली.
भारत और इंग्लैंड ( INDIA VS ENGLAD ) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से हरा कर इतिहास ( HISTORY ) रच दिया है. भारतीय टीम जहाँ विराट कोहली और शमी की गैर मौजूदगी में मैदान में उतरी तब भी अंग्रेजों ने भारतीय शेरों के आगे घुटने टेक दिए. सीरीज के पहले मुकाबले में हारने के बाद लगातार 4 मैच जीतकर सीरीज को 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली.
आश्विन ने खोला पंजा-
बता दें कि टॉस जीतकर पहले धर्मशाला में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही लेकिन कुलदीप केआते ही टीम के दिग्गजों ने घुटने टेक दिए और मात्रा 218 रन पर सिमट गयी. कुलदीप औरआश्विन की गेंदबाजी के सामने अंगेज ढेर हो गए. पहली पारी में जहाँ कुलदीप ने पांच विकेट लिए तो वहीँ दूसरी पारी में अश्विन ने पांच विकेट लेकर इंग्लैंड का घमंड चूर- चूर कर दिया.
इंग्लैंड को भारी पड़ी आक्रामक बैटिंग-
बता दें कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में आक्रामक बैटिंग का रूख अपनाया, जिसके चलते उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा. आक्रामक बैटिंग के चलते इंग्लैंड केबल्लेबाजों ने अपने विकेट जल्दी खोए. बुमराह की अगुवाई में उतरी टीम इंडिया नेबेहतरीन नजारा पेश करते हुए आश्विन के साथ गेंद थामी और जल्दी विकेट लेकरबल्लेबाजों को चलता किया.
भारत ने बनाये थे 477 रन-
इससे पहले भारत ने इंग्लैंड के 218 रनके जवाब में अपनी पहली पारी में 477 रन बनाए थे. जिसमें टीम के टॉप चार बालेबाजोंने अर्धशतक लगाए साथ ही दो बल्लेबाज शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने अपने अर्धशतक को शतक में तब्दील किया.
दुनिया के पहले गेंदबाज बने एंडरसन-
बता दें कि इंग्लंड के 41 वर्षीयगेंदबाज के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो गयाहै. एंडरसन अब दुनिया में टेस्ट इतिहास में 700 विकेट लेने वाले दुनिया के पहलेतेज गेंदबाज बने. कुलदीप (30) को विकेट के पीछे कैच करा कर यह उपलब्धि हासिल कीजबकि ऑफ स्पिनर शोएब बशीर (173 रन देकर 5 विकेट) ने जसप्रीत बुमराह (20) को आउट कर के पारी में अपना पांचवा विकेट लिया.
”किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी बसपा” – Mayawati
100वें टेस्ट में अश्विन ने रचा इतिहास-
गौरतलब है कि अश्विन भारत की तरफ से 100टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी बने उसके बाद उन्होंने 36 बार टेस्ट इतिहास में 5 विकेटलेने का रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया है.