T20 World Cup 2024 Final: टी-20 विश्वकप का फाइनल मुकाबला आज बारबाडोस के ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शाम 8 बजे से खेले जाएगा. फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों का सफर अब तक बहुत ही शानदार रहा है. फाइनल में पहुंची दोनों टीमें इस सफर में एक भी मैच नहीं हारी हैं.
ऐसे फाइनल में पहुंची दोनों टीमें…
बता दें की इस बार के फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का सफर बहुत ही शानदार रहा है. साउथ अफ्रीका अपने ग्रुप में सभी 8 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है तो भारत ने भी 8 में 7 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है जबकि एक मैच बारिश के चलते बिना खेले ही रद्द हो गया था. भारत अब तक टी- 20 विश्वकप के फाइनल में तीसरी बार जबकि साउथ अफ्रीका पहली बार पहुंची है.
T 20 में भारत और अफ्रीका का रिकॉर्ड…
बता दें कि, अभी तक भारत और अफ्रीका के बीच कुल 26 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें भारत ने 14 मैच और अफ्रीका ने 11 मैच जीते है. और वहीँ, अगर विश्वकप की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले खेले गये हैं जिसमें 4 में भारत और 2 मैचों में अफ्रीका को जीत मिली है.
मैच में बारिश की आशंका…
बता दें कि बारबाडोस में अभी बारिश जारी है. AccuWeather के अनुसार फाइनल मैच के दिन भी बारिश होने की उम्मीद है. स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजे से 9 बजे के बीच बारिश की संभावना लगभग 50 प्रतिशत जताई गई है. दोपहर 1 बजे के बीच बारिश की संभावना 30 फीसदी बताई गई है. मैच को पूरा करने के लिए शनिवार को 190 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है. अगर शनिवार यानी आज बारिश की वजह से मैच नहीं हुआ तो फाइनल रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा.
रद्द हुआ मैच तो यह होगा विजेता…
गौरतलब है कि यदि बारिश के चलते आज और रिज़र्व- डे का मैच नहीं हो पाया तो इस स्थिति में दोनों टीमों को विजेता घोषित कर दिया जाएगा.लेकिन अंपायर चाहेंगे कि दोनों टीमों के बीच कम से कम 10-10 ओवर का मैच जरूर हो सके. यदि नहीं हो पाया तो दोनों टीम चैंपियन बनेगी.
टैंक अभ्यास के दौरान लद्दाख में बड़ा हादसा, नदी में बहे पांच जवान…
यह टीम बन सकती है चैंपियन…
बता दें कि इस बार के विश्वकप में दो टीमें शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में पहुंची हैं. ऐसे में फाइनल कौन खेलगा यह कहना और भविष्यवाणी करना कठिन है. लेकिन फेवरेट के तौर पर इस मैच में भारतीय टीम है. भारत के पास अच्छे स्पिनर्स हैं और तेज गेंदबाज भी अपना जलवा दिखा रहे हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं