Ind vs Nz: 36 साल बाद न्यूजीलैंड ने जीता भारत में टेस्ट
IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर आखिरकार बेंगलुरु टेस्ट मैच 8 विकेट से जीत लिया है. इसी के साथ कीवी टीम ने इतिहास रच दिया है. कीवी टीम ने भारत ने 36 साल बाद जीत हासिल की है. न्यूजीलैंड ने साल 1988 में आखिरी बार भारत में टेस्ट मैच जीता था. इसी की साथ न्यूजीलैंड सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है.
न्यूजीलैंड ने प्राप्त किया 107 रन का टारगेट…
गौरतलब है कि भारत ने न्यूजीलैंड को जीत की लिए लिए 107 रन का लक्ष्य रखा था. कीवी टीम के पास इस स्कोर को हासिल करने के लिए हाथ में 10 विकेट और पूरे दिन का खेल बचा था. ऐसे में वो जीत का प्रबल दावेदार था. और हुआ भी ठीक वैसा ही. न्यूजीलैंड ने सिर्फ 2 विकेट गंवाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
ALSO READ : BJP से नाराज RCP सिंह ने पार्टी छोड नई पार्टी बनाने का किया एलान?…
रचिन और यंग ने न्यूजीलैंड को ऐतिहासिक जीत तक पहुंचाया
बता दें कि, न्यूजीलैंड की जीत में रचिन और यंग ने अहम् योगदान दिया. ये 21वीं सदी में भारतीय मैदान पर न्यूजीलैंड की पहली जीत है. ऐसा इसलिए क्योंकि 1988 में आखिरी जीत दर्ज करने के बाद न्यूजीलैंड कभी भारत में कोई टेस्ट जीता ही नहीं था. लेकिन, उसका वो इंतजार अब थम चुका है.
ALSO READ: बनारस में धारदार हथियार से गला रेत कर अज्ञात युवक की बेरहमी से हत्या–
45वीं बार किया ये कमाल…
बेंगलुरु में भारत को हराकर न्यूजीलैंड ने एक और कमाल किया. पहली पारी में 200 प्लस रन की बढ़त लेने के बाद टेस्ट क्रिकेट में उसने अपनी 45वीं जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड ने अब तक 59 टेस्ट की पहली पारी में 200 प्लस रन की बढ़त ली है और उसे किसी में भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है. उन 59 में 45 उसने जीते तो 14 मुकाबले ड्रॉ कराए हैं.