IND vs IRE: रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में मिली जगह !

0

Rinku Singh Playing 11 : जसप्रीत बुमराह की कप्तानी की कप्तानी में भारत बनाम आयरलैंड टी20 सीरीज का आयोजित होने जा रहा है । इस सीरीज के लिए चयन बोर्ड ने ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को अवसर दिया है। इसके साथ ही आईपीएल 2023 में जबर्दस्त प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह के नाम को शामिल किए जाने के कयास लगाए जा रहे थे, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि, रिंकू सिंह को भारत बनाम आयरलैंड टी20 सीरीज के प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकता है । इस बात की पुष्टि गुरूवार को रिंकू सिंह की सोशल मीडिया पोस्ट ने कर दी है, दरअसल गुरूवार को रिकू सिंह ने नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्होने टीम इंडिया की जर्सी पहन रखी है ।

also read : आगरा की जामा मस्जिद के नीचे दबी है श्री कृष्ण की प्रतिमा..

कमेंट में लोगों ने जमकर दी बधाईयां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rinku 🧿🇮🇳 (@rinkukumar12)

 

आईपीएल के धुंआधार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने गुरूवार को अपने इंस्टाग्राम से एक तस्वीर साझा की है, इस तस्वीर में रिंकू सिंह इंडिया टीम की जर्सी पहने नजर आ रहे है। साझा की गयी तस्वीर में रिंकू सिंह के हाथ में वे टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए दिख रहे हैं और रिंकू के हाथ में बैट नजर आ रहा है। इस तस्वीर ने उनके सिलेक्शन की बात से कयास की धुंध को साफ कर दिया है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गयी है और इस तस्वीर पर जमकर उनके फैन उनको बधाई दे रहे है। खबर लिखे जाने तक उनकी फोटो को 1 लाख 53 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक कियावहीं कई फैंस ने कमेंट भी किया।

also read : नफरत की आग में जले पाकिस्तान के चर्च, ‘धार्मिक हिंसा अभिव्यक्ति नहीं’

आईपीएल 2023 में किया था दमदार प्रदर्शन

साल 2023 की आईपीएल सीरीज में रिंकू सिंह ने काफी दमदार प्रदर्शन की वजह से काफी चर्चा में रहे है। आईपीएल 2023 में रिंकू ने 14 मैचों में 474 रन बनाए थे। इसके साथ ही 4 अर्धशतक साथ उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 67 रन रहा था। इसके अलावा रिंकू ने आईपीएल में कुल 31 मैच खेले है, इस दौरान 725 रन बनाए।

रिंकू को 2023 से पहले ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं मिल सका था। रिंकू ने लिस्ट ए, फर्स्ट क्लास और घरेलू टी20 मैचों में अच्छा परफॉर्म किया है। उन्होंने घरेलू टी20 में 89 मैच खेले हैं. इस दौरान 10 अर्धशतक लगाते हुए 1768 रन बनाए। वे लिस्ट ए के 55 मैचों में 1844 रन बना चुके हैं, इस फॉर्मेट में एक शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं। रिंकू ने 42 फर्स्ट क्लास मैचों में 3007 रन बनाए हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More