Sports: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी- 20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में होना है. दोनों ही टीम आज का मुकाबला जीतना चाहेगी. भारत जहां मुकाबला जीत कर सीरीज जीतना चाहेगा वहीं इंग्लैंड जीतकर सीरीज में बराबरी करने के इरादे से मैदान में उतरेगा. मुकाबल भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा.
टीम का मैदान में मिला जुला प्रदर्शन…
बता दें कि पुणे के मैदान में भारतीय टीम का प्रदर्शन मिला जुला रहा है. इस मैदान में भारतीय टीम के द्वारा चार मैच खेले गए हैं जिसमें 2 मैच पहले खेलने वाली टीम और दो मैच लक्ष्य का पीक्षा करने वाली टीम जीती है. इतना ही नहीं इन चार मैचों में दो में हार और दो में जीत मिली है. ऐसे में आज भी भारत और इंग्लैंड के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
रिंकू सिंह फिट, कर सकते हैं वापसी
बता दें कि भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि युवा फिनिशर रिंकू सिंह फिट हो गए हैं. वह आज खेलते दिखेंगे. ऐसे में ध्रुव जुरेल की टीम से छुट्टी होना लगभग तय है. स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. उनकी जगह पर शिवम दुबे या फिर रमनदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है.
ALSO READ : ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े से निष्कासित ?
चौथे टी 20 मैच में इंग्लैंड की प्लेइंग XI …
जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक (उपकप्तान), फिल साल्ट (विकेट कीपर), जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद और मार्क वुड.
भारतीय टी 20 स्क्वॉड …
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रमनदीप सिंह और हर्षित राणा.